Posts

*सोशल मीडिया पर महाकुंभ, प्रयागराज से संबंधित भ्रामक पोस्ट करने वाले 11 प्रकरणों में कुल 137 विभिन्न अकाउंट के विरुद्ध कार्यवाही*

Image
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा निरन्तर सोशल मीडिया की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से यह प्रकाश में आया है कि विगत लगभग 01 माह से *कतिपय तत्वों द्वारा महाकुम्भ 2025 के खिलाफ भ्रामक नैरेटिव तैयार करने की साजिश करके उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।* ऐसे सोशल मीडिया एकाउंट को चिन्हित करके उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने की कार्यवाही निरन्तर की जा रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान दिनांक 21-02-2025 को यह संज्ञान में आया कि *कतिपय सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ प्रयागराज का बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि "महाकुम्भ जाने वाली बस नाले में गिर गई 10 बच्चे और आदमी मर गए"* । उक्त वीडियो की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पोस्ट में उल्लिखित वीडियो *पाकिस्तान में  नवम्बर 2024 में घटित दुर्घटना का है, जब रायविंड से लाहौर जाने वाली बस एक नाले में गिर गई थी, जिसका खण्डन भी कुम्भ मेला एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से किया गया* है । उक्त वीडियो को अपलोड करके महाकुम्भ जान...

57 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद भी अल्कलाइन वाटर से भी बेहतर गंगा जल

Image
*मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम संग वैज्ञानिक विमर्श करने वाले पद्मश्री अजय सोनकर ने प्रयोगशाला में साबित कर दिखाया गंगा जल सबसे शुद्ध* *गंगा नदी के जल की शुद्धता पर सवाल उठाने वालों को देश के शीर्ष वैज्ञानिक ने प्रयोगशाला में झूठा साबित किया* *अपने सामने गंगा जल लेकर प्रयोगशाला में जांचने की दी खुली चुनौती* *बोले- जिसे हो जरा भी संदेह, मेरे सामने गंगा जल लें और प्रयोगशाला में जांचकर संतुष्ट हो जाएं* *सीप के टिश्यू कल्चर को अंडमान से दो हजार किमी दूर मोती बनाकर दुनिया में तहलका मचाने वाले प्रयागराज के वैज्ञानिक का बड़ा खुलासा* *मोती उगाने की दुनिया में जापानी वर्चस्व को चुनौती देने वाले वैज्ञानिक ने संगम-अरैल समेत एक दो नहीं बल्कि 05 घाटों से गंगा जल कलेक्ट कर की जांच* *शोध में साबित हो गया कि गंगा जल सबसे शुद्ध, यहां नहाने से नहीं हो सकता कोई नुकसान* *प्रयोगशाला में पूरी तरह हुई पुष्टि, बैक्टीरियोफेज के कारण गंगा जल की अद्भुत स्वच्छता क्षमता हर तरह से बरकरार है* *महाकुम्भनगर:* महाकुम्भ में अब तक 57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसके बावजूद गंगा जल की शुद्...

5 गुना बढ़ा गठिया, डॉ एके अग्रवाल के निर्देशन में 1 और 15 मार्च को लखनऊ के डॉक्टर पटेल लगाएंगे कानपुर के सत्या में कैंप

Image
  कानपुर। अपंग होने की हद तक घुटनों और जोड़ों में दर्द यानी गठिया आदि की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह बीते 10 सालों में पांच गुना बड़ी है ,जिसको लेकर चिकित्सक समुदाय भी बहुत चिंतित है। लगातार बढ़ती जा रही गठिया की समस्या से निजात दिलाने के इरादे से ही आगामी 01और 15 मार्च 2025 यानी ओपीडी महीने के पहले एवं तीसरे शनिवार को जाने माने अस्थि रोग विशेषज्ञ सुविख्यात डॉक्टर ए के अग्रवाल की अगुवाई में यहां के बर्रा 6 स्थित सत्या हॉस्पिटल में शाम 04 से 06 बजे तक लखनऊ के गठिया रोग विशेषज्ञ टीम डॉक्टर डॉ ए जी पटेल द्वारा लगाए जाने वाले कैंप में आने वाले मरीजों को जोड़ों, मांसपेशियों में दर्द, सूजन एवं जकड़न से भी निजात दिलाई जाएगी। इसके लिए आयुष्मान भारत समेत सभी कैशलेस कार्ड भी मान्य होंगे।  लगभग 5000 से ज्यादा घुटना, गठिया के मरीजों को ऑपरेशन के बगैर दवाओं, इंजेक्शन के बल पर अपने सत्या हॉस्पिटल बर्रा में ठीक कर चुके देश के जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए के अग्रवाल ने दावा किया कि चिकित्सा जगत ने जिस तरह की प्रगति की है उसके तहत बगैर ऑपरेशन के भी घुटनों और गठिया आदि की समस्या ...

इनकम टैक्स के छापों में एसएनके पान मसाला समूह की राजफाश हुई अरबों की अघोषित संपत्तियां, 12 करोड़ कैश बरामद

Image
- देशभर में एस एन के समूह के 47 ठिकानों पर लगातार जारी छापेमारी में अबतक कन्नौज, फर्रुखाबाद, नोएडा, दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत दक्षिण भारत के कई शहरों में अरबों की अघोषित संपत्तियां का हुआ राजफाश ,50 करोड़ से ज्यादा की कर चोरी का अनुमान,मिले जमीनों के दस्तावेज और बोगस कंपनियों के भी रिकॉर्ड  कानपुर। कर चोरी करने वाले उद्योगपतियों पर सरकार का शिकंजा लगाता जारी है ,जिसके क्रम में एसएनके पान मसाला समूह और उससे जुड़े कारोबारियों के देशभर में 47 ठिकानों पर जारी छापेमारी के दौरान अबतक बड़ी संख्या में जमीनों के दस्तावेज और बोगस कंपनियों के रिकॉर्ड मिले हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में कन्नौज, फर्रुखाबाद, नोएडा, दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत दक्षिण भारत के कई शहरों के 45 ठिकानों पर अब तक अरबों की अघोषित संपत्तियां का राजफाश हुआ है। वहीं समूह के चेयरमैन स्थित स्वरूप नगर आवास से करीब 12 करोड़ रुपए की कैश रिकवरी भी हुई है। वहीं कन्नौज में चल रही छापेमारी के दौरान वहां भी कैश बरामद किया गया है। वहां नोटों को गिनने के लिए मशीन भी लाई गई है। इस बीमारी की अभी दो-तीन दिन और जारी रहने की...

उन्नाव के संपादक एवं रायबरेली के पत्रकार पर प्रभारी निरीक्षक यातायात ने दर्ज कराया मुकदमा

Image
👉 प्रभारी निरीक्षक ने विज्ञापन न देने पर छवि को धूमिल करने का लगाया आरोप उन्नाव ।उन्नाव के दैनिक समाचार पर उन्नाव ज्वाला के संपादक रामचंद्र एवं समाचार पत्र के रायबरेली संवाददाता  अनंत राय पर विज्ञापन न  देने के कारण असत्य एवं निराधार खबर छाप कर छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए प्रभारी निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने  थाना डलमऊ, जनपद रायबरेली में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि गत दिनों महाकुंभ के कारण हर जगह जाम की स्थिति बनी हुई थी, रायबरेली में यही स्थिति बनी थी जिसको मैने अपने पूर्व के अनुभवों एवं कड़ी मेहनत से सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था को बनाए रखा उसके बावजूद  उन्नाव जनपद के पुरवा के उन्नाव ज्वाला अखबार के संपादक  रामचंद्र एवं उनके रायबरेली के पत्रकार अनंत राय ने अपने ट्वीटर अकाउंट AnantRai @ask.LLB AnnantRai से मेरी छवि एवं प्रतिभा पर प्रश्नचिन्ह लगते हुए अनुभवहीन किरदार बनाकर असत्य खबर का प्रकाशन किया। जिससे मेरी ख्याति को देश पहुंची है। प्रभारी निरीक्षक ने पत्रकारों पर आरोप लगाते हुए अपने तहरीर में लिखा क...

14 फरवरी को गोविंद नगर में वाहनों की नीलामी के लिए सक्रिय हुए कानपुर के कबाड़ी

Image
- नीलामी से यूपी सरकार को भारी राजस्व लाभ की संभावना   - एसीएम प्रथम की अध्यक्षता में 14 फरवरी को गोविंद नगर में होगी 21 वाहनों की नीलामी कानपुर। शहर की पुलिस थानों में करोड़ों रुपए के मूल्य वाले दो पहिया और चौपहिया वाहन कबाड़ के ढेर बन चुके हैं। सरकार को कुछ न कुछ राजस्व का लाभ हो। अब इसी इरादे से कबाड़ हो चुके इन सभी वाहनों की नीलामी भी की भी तैयारी कर ली गई है ,जिसको लेकर  शहर भर के कबाड़ी भी सक्रिय हो गए हैं। इनमें से कई कम से कम बोली लगाकर पूरा माल हासिल करने के भी जुगाड़ में लगे हैं। उनकी नजर आजकल गोविंद नगर थाने पर है ,जहां कल 14 फरवरी को आधा दर्जन माल मुकदमाती समेत 21 वाहनों की नीलामी होने वाली है।  यद्यपि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम की अध्यक्षता में 14 फरवरी को गोविंद नगर में वाहनों की होने वाली नीलामी से पहले पुलिस यह भी हर संभव कोशिश कर चुकी है जिससे किसी भी वहां धारक को किसी भी तरह की शिकायत का मौका ना मिले।  खास बात यह भी की संबंधित नीलाम किए जाने वाले संबंधित वाहनों के संदर्भ में आज तक कोई न्यायालय भी नहीं पहुंचा, जिसके फलस्वरूप ही इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ...

पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन की प्रथम मासिक बैठक संपन्न, पदाधिकारियों ने रखे अपने विचार

Image
पुरवा उन्नाव में आयोजित पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन की मीटिंग में एकत्र पत्रकार पुरवा,उन्नाव। पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन की प्रथम मासिक बैठक 9 फरवरी 2025, रविवार को आयोजित की गई। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियों को पहचान पत्र (कार्ड) वितरित किए गए और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन की आगामी योजनाओं, पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और स्वतंत्र पत्रकारिता को लेकर चर्चा की गई।संगठन संयोजक विजय वर्मा ने कहा-पत्रकारिता लोकतंत्र की आधारशिला है। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए हमें एकजुट रहना होगा। संगठन का उद्देश्य सिर्फ सम्मान देना नहीं बल्कि पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा करना है।मुख्य संरक्षक यतींद्र नाथ मिश्रा ने कहा- आज के दौर में पत्रकारों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारा संगठन पत्रकारों के हितों के लिए हर स्तर पर आवाज उठाएगा और उनके संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सोनकर ने अपने संबोधन में कहा-हमारा संगठन पत्रकारों के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ खड़ा रहेगा। पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करवाने के लिए हम स...