Posts

Showing posts with the label uppolice

*सोशल मीडिया पर महाकुंभ, प्रयागराज से संबंधित भ्रामक पोस्ट करने वाले 11 प्रकरणों में कुल 137 विभिन्न अकाउंट के विरुद्ध कार्यवाही*

Image
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा निरन्तर सोशल मीडिया की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से यह प्रकाश में आया है कि विगत लगभग 01 माह से *कतिपय तत्वों द्वारा महाकुम्भ 2025 के खिलाफ भ्रामक नैरेटिव तैयार करने की साजिश करके उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।* ऐसे सोशल मीडिया एकाउंट को चिन्हित करके उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने की कार्यवाही निरन्तर की जा रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान दिनांक 21-02-2025 को यह संज्ञान में आया कि *कतिपय सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ प्रयागराज का बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि "महाकुम्भ जाने वाली बस नाले में गिर गई 10 बच्चे और आदमी मर गए"* । उक्त वीडियो की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पोस्ट में उल्लिखित वीडियो *पाकिस्तान में  नवम्बर 2024 में घटित दुर्घटना का है, जब रायविंड से लाहौर जाने वाली बस एक नाले में गिर गई थी, जिसका खण्डन भी कुम्भ मेला एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से किया गया* है । उक्त वीडियो को अपलोड करके महाकुम्भ जान...