Posts

Showing posts with the label Kanpur

पटका और फिर गला दबाकर मार डाला, कानपुर में गिरफ्तार किशोरी का हत्यारा

Image
पुलिस गिरफ्त में आरोपी कानपुर। महराजपुर थाना क्षेत्र में हुई एक किशोरी की हत्या का खुलासा हो गया है ।  गिरफ्तार किए गए हत्यारे ने पुलिस को बताया कि उसने सबसे पहले लड़की को जमीन पर उठाकर पटका और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।  आज बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार यादव ने पत्रकारों को बताया यह किशोरी महाराजपुर के सिकठिया में लापता हुई थी।  नशे में बदनीयती से किशोरी को अरहर के खेत मे ले जाने यहां उसके विरोध पर पटकने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या करने वाले इस  आरोपी को सरसौल आरओबी के पास से गिरफ्तार किए जाने की जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार यादव ने बताया कि महाराजपुर के गांव सिखटिया निवासी पीड़ित ने महाराजपुर पुलिस को 27 जनवरी की रात सूचना दी थी कि उनकी  14 वर्षीय बेटी शाम साढ़े पांच बजे घर से बकरी खोजने के लिए गई थी, जो वापस नहीं लौटी। उसकी काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला। मामले में पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस के अनुसार उसकी लाश 30 जनवरी की सुबह साढ़े आठ बजे लक्स ईंट भट्ठे के सामने अरहर के खेत में पड़ी मिली...

कानपुर में स्कूल बस पलटने से कई बच्चे घायल, चीख-पुकार और परिजन बेहाल

Image
                           ""आम जन का,खास अखबार "" - 👉नशेड़ी वाहन चालकों की वजह से कानपुर में पहले भी हो चुके हैं इस तरह के कई हादसे कानपुर। यहां नशेड़ी वाहन चालकों की वजह से स्कूली बच्चों की जिंदगी भी खतरे में पड़ने लगी है। इसी कथन की पुष्टि करने वाला एक हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुआ ,जहां एक स्कूली बस के पलटने से कई बच्चे और टीचर भी घायल हो गए । इनमें से गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना से जहां चीख पुकार मच गई ,वहीं परिजन भी बेहाल नजर आए। वह रोते हुए बस पलटने वाले घटनास्थल पर पहुंचे ,जहां पुलिस ने उन्हें समझा कर शांत कराया। आज शुक्रवार को यह घटना नवाबगंज थानाक्षेत्र में हुई जहां सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां मैनावती मार्ग के पास जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल की बस पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई।  पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसे समय बस में बच्चों के साथ टीचर भी सवार थे। आसपास के लोगों ने मशक्कत कर बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। हादस...

कानपुर :साथ जीने मरने की कसम खाने वाले प्रेमी युगल ने वैसा करके भी दिखाया,जहर खाने से मौत

Image
                        "" आम जन का,खास अखबार "" - 👉परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ दोनों ने 5 साल पहले किया था प्रेम विवाह कानपुरI साथ जीने मरने की कसम खाकर परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने वाले नव दम्पति ने वैसा करके भी दिखा दिया। आज सोमवार को दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ दोनों में 5 साल पहले प्रेम विवाह किया था।  यह घटना पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव की है। जहां रह रहे आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी सलोनी सचान और अलकेश सचान ने परिवार के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने बताया कि शादी के बाद पनकी के पतरसा में दोनों किराए के मकान में परिवार से अलग रहते थे।   जहर खाने की इस घटना के पहले दोनों की जमीन काफी देर तक तड़पते रहे। शोर सुनकर मोहल्ले वाले घर पहुंचे। उनके परिवार वालों को जानकारी दी। एम्बुलेंस से दोनों को हैलट में एडमिट कराया ,जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस ने परिवार वालों को दी। उनके मुताबिक दोनों ने 5 साल पहले ...

कानपुर :आर पार की लड़ाई के मूड में कानपुर पान मसाला व्यापारी, सीएम योगी तक पहुंचा मामला

Image
 कानपुर। पान मसाला फैक्ट्रियों की निगरानी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पान मसाला कारोबारियों ने आर पार की लड़ाई का मूड बना लिया है.कानपुर के सभी व्यापारी शनिवार को एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे है.ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.वहीं दूसरी तरफ भाजपा के सूत्रों के अनुसार पूरा मामला सीएम योगी तक पहुंच गया है और जल्द ही इस मुद्दे का समाधान निकल आएगा. पान मसाला कारोबार में टैक्स को लेकर काफी खींचतान रहती है.इस कारोबार पर सबसे ज्यादा टैक्स है और टैक्स की सबसे ज्यादा चोरी भी यही होती है. इसके बावजूद राजस्व का एक बड़ा हिस्सा सरकार को पान मसाला कारोबारियों से ही मिलता है. पान मसाला कारोबारियों पर रखी जा रही सख्ती कर विभाग ने पिछले कुछ दिनों से से पान मसाला कारोबारियों पर बेहद कड़ी सख्ती करते हुए सभी प्रमुख फैक्ट्री के बाहर अपना सचल दल खड़ा करवा दिया था. यह दल 24 घंटे निगरानी करता था. कर विभाग के इस आदेश से कारोबारियों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया लेकिन कर विभाग टस से मस नहीं हुआ. इसके बाद कर विभाग ने शर्त रखी कि अगर ...

कानपुर में करोड़ों की जमीन कब्जा मामले पूर्व मंत्री ने किया एफ आई आर से इंकार, जाएंगे कोर्ट

Image
-👉नजूल की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा मामले में अब तक तीन को भेजा गया जेल, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने पर पूर्व मंत्री को भी बनाया जा सकता आरोपी कानपुर। यहां के बहुचर्चित एपी फेनी जमीन कब्जाकांड में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया ने जमीन खरीद-फारोख्त के आरोपियों के खिलाफ एफ आर आर दर्ज नहीं करायेंगे। इसके खिलाफ उन्होंने कोर्ट जाने की तैयारी की है। वह इस बारे में गत दिवस यहां के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से भी मिले थे ,जिस पर उनसे जमीन की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ मुकदमे के लिए प्रार्थना पत्र देने के लिए कहा गया था लेकिन आज गुरुवार को उन्होंने ऐसा कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया जिसके बाद इस मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी।  दरअसल नजूल की इसी जमीन में 100-100 वर्ग गज के दो प्लांट पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया ने भी खरीदे हैं । वहीं जांच कर रही एस आई टी इस मामले में अब तक सलीम बिरयानी समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज चुकी है। नजूल की इसी करोड़ों की जमीन के दो भूखंड  खरीदने वाले समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मंत्री रहे शिवकुमार बेरिय...

कानपुर : आवारा कुत्तों ने ली अध्यापिका की जान

Image
आवारा कुत्तों का आतंक, -👉 5 साल के अंदर एक दर्जन से ज्यादा की मौत का कारण बन चुके आवारा कुत्ते, कई घायल अपाहिज वाले हालातों से रहे गुजर   👉19 फरवरी को थी योग शिक्षिका की शादी की 35 वीं सालगिरह, 2 फरवरी को जाना था महाकुंभ स्नान करने  कानपुर। उत्तर प्रदेश का अर्थ सम्मेलन सेट जिला कानपुर महानगर आजकल आवारा कुत्तों की चपेट में है। पूरे शहर में मौत बनकर घूम रहे यह आवारा कुत्ते बीते 5 साल के अंदर अनेक लोगों की असमय मौत का कारण भी बन चुके हैं। वहीं कई घायल हुए लोग अपाहिज वाले हालातो से भी गुजर रहे हैं। इन्हीं आवारा कुत्तों ने एक योग शिक्षिका की भी जान ले ली। वह आगामी 19 फरवरी को अपनी शादी की 35 सालगिरह मनाने वाली थी साथ ही महाकुंभ स्नान करने के लिए 2 फरवरी को प्रयागराज भी जाने वाली थीं। घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मुताबिक काकादेव थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बर्रा-1 जेड-1 ब्लॉक निवासी सुरेश यादव की पत्नी अन्नपूर्णा देवी (56) योग शिक्षिका थीं। वह घर-घर जाकर योगा सिखाती थीं। मौके पर पहुंची पुलिस को परिवार वालों ने बताया कि...

कानपुर :शिवसेवक समित ने बैठक कर की आगामी तैयारियों पर चर्चा।

Image
                       ""आम जन का,खास अखबार "" 👉बारादेवी चौराहे पर राहगीरों को वितरित की गई गर्म चाय एवं बिस्किट  कानपुर ।शिवसेवक समित के द्वारा बारादेवी चौराहे स्थित कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया अध्यक्षता प्रेसिडेंट रत्नेश वर्मा शीलू के द्वारा की गई। बैठक में पहुंचे पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया का अंग वस्त्र तथा गर्म शाल सहित मल्यार्पण कर स्वागत रत्नेश वर्मा ने किया। बैठक के उपरान्त शिव सेवक समिति के द्वारा राहगीरों को चाय और बिस्किट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। आयोजन में लगभग 2000 लोगों ने गर्म चाय का आनंद लिया।  पूर्व  विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह हर क्षण समिति के साथ है। उन्होंने कहा कि पवित्र अमरनाथ में कानपुर नगर का नाम समिति ने अपने नेक कार्यों एवं सेवा समर्पण के द्वारा दी जा रही सेवाओं के कारण ही किया है। समिति का सहयोग नगरवासियों को अवश्य करना चाहिए। अध्यक्ष रत्नेश वर्मा ने कानपुर वासियों को आगामी पवित्र यात्रा में बढ़ चढ़ कर हि...

कानपुर : अमेठी के युवक की कानपुर में हत्या ,रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Image
कानपुर। यहां जिले में युवाओं की हत्याओं का सिलसिला जारी है ,जिसके क्रम में अमेठी के युवक की भी हत्या कर दी है। उसकी लाश  रेलबाजार के सुजातगंज रेलवे ट्रैक से बरामद की गई है ,जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर ली है। पर अमेठी के एक युवक का शव पड़ा मिला। इस बीच जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मौत से पहले युवक के खाते से 2 बार में ट्रांजैक्शन हुआ। युवक की जेब में सेक्सवर्धक दवाएं और आपत्तिजनक सामान मिला है।  घटना के बारे में प्राप्त विवरण के मुताबिक अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के रहने वाले जोगिन्दर यादव (22) लखनऊ की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करते थे। इसके साथ ही वहीं पर कमरा किराए पर लेकर रहते थे। कुछ दिन पहले छुट्टी पर अपने घर दुर्गापुर गए हुए थे। इसके बाद अमेठी से लखनऊ नौकरी पर जाने की बात कहकर निकले थे। रेलबाजार पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए मृतक युवक के भाई वीरेंद्र ने बताया कि जोगिंदर की मौत के पहले 8 जनवरी की रात को 10 हजार और 9 जनवरी की रात को 22 हजार रुपए उसके खाते से निकाले गये। खाते में उनका नंबर होने के चलते मैस...

कानपुर :सपा विधायक को धमकाने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

Image
                         ""आम जन का,खास अखबार "" 👉समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी से पहले भी कई बार अभद्रता कर चुका है गिरफ्तार भाजपा नेता धीरज चड्ढा सुनील बाजपेई कानपुर। यहां समाजवादी पार्टी की विधायिका नसीम सोलंकी के साथ अभद्रता की सीमा तोड़ते हुए धमकी देने वाले भाजपा नेता धीरज चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया गया है। समाजवादी पार्टी की विधायक का नसीम सोलंकी को धमकी मामले में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में भी रोष था और वे इसके खिलाफ बड़ी संख्या में स्वरूप नगर थाना भी पहुंचे थे ,जिसके बाद पुलिस ने तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए उसे विनायकपुर के एक घर से गिरफ्तार कर लिया। सपाइयों का आरोप है कि सीसामऊ से चुनाव जीतने के बाद विधायिका नसीम सोलंकी को स्वरूप नगर क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता धीरज चडढा अभद्रता करते हुए पहले ही धमकी दे चुके हैं। गत दिवस भी उन्होंने ऐसा ही किया। इसके विरोध में सपा नेताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया। जिस पर पहले से ही सक्रिय पुलिस ने तत्काल ही आरोपी धीरज चढ़ा के मकान पर छापा मारा लेकिन वह फर...

कानपुर में जारी गम की लहर ,पवन के बाद सुधीर भी हुआ शहीद, अंतिम दर्शन के लिए भीड़

Image
                          ""आम जन का,खास अखबार "" 👉 10 माह पहले जज से हुई थी सुधीर की शादी,अंतिम दर्शन के लिए गांव में उमड़ भीड़  कानपुर। जम्मू कश्मीर में ट्रक के खाई में गिरने से जवान पवन यादव के बाद गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का सुधीर यादव भी शहीद हो गया है। उसके साथ यह हादसा रविवार को हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से हुआ। दोनों जवानों की इस तरह से हुई मौत ने कानपुर को हिला कर दिया है ,जिसके फल स्वरुप यहां गम की जहर है। फिलहाल दोनों ही जवानों को श्रद्धांजलि देने और उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का उनके घरों पर पहुंचना लगाता जारी है। लोग दोनों के शवों के आने का इंतजार कर रहे हैं। ,जिनके सोमवार देर रात पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है।  अवगत कराते चलें कि कल रविवार को गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर आग लगने से हादसे का शिकार हो गया था ,जिसमें कानपुर देहात निवासी पायलेट सुधीर यादव समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। जब यहां कल रविवार शाम सुधीर की हादसे में जान गंवाने की सूचना परिजनों को मिल...

कानपुर :जाजमऊ में अलीग टेनरी ने गरीबी को बाटा निःशुल्क रजाई,

Image
                            ""आम जन का,खास अखबार "" कानपुर। नए वर्ष की शुभ अवसर पर निःशुल्क  रजाई वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें   मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर IPS जनाब अखिल कुमार   साहब द्वारा उद्घाटन के संबोधन में बोला इस कड़ाके की ठंड में अलीग टेनरी फाउंडेशन के चीफ वालेंटियर डॉ सोहेब अहसन और डिपुटी चीफ वालेंटियर डॉ OU सिद्दीकी साहब की सराहना किया कि हजारों की तादाद में गरीब असहाय ज़रूरत मंद मजदूरों को निःशुल्क रजाई बांटना एक सराहनीय कार्य है तथा जाजमऊ के उद्योग पतियों एवं तमाम समाज सेवियों को भी गरीबों के लिए इस तरह के निःशुल्क कार्य करने की प्रेरणा से औगत करते हुवे संबोधित किया।    इसके उपरांत डॉ, सोहेब अहसन ने अपने संबोधन में अपने तमाम सेवा भाव के कार्य को CP साहब के सामने बताया कि वर्ष 2021 मार्च में महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी ने अपनी रोटी का उद्घाटन किया था,, तब से आज दिनांक तक निरंतर गरीब मजदूरों असहाय  बेसहारा जरूरत मन्दो एवं मजदूरों को प्रति दिन...