Posts

Showing posts with the label हत्या

कानपुर के होटल में मिली नए साल की पार्टी मनाने निकले युवक की नंगी लाश, जांच शुरू

Image
                     ""आम जन का,खास अखबार "" 👉दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी मनाने निकला था चमनगंज क्षेत्र का गौरव कानपुर। यहां जिले में युवाओं की हत्या की हुई लाशों का मिलन लगातार जारी है ,जिसके क्रम में दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी मनाने निकले एक युवक की भी नंगी लाश यहां के एक होटल में मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की छानबीन कर रही है। अवगत कर आदमी की कानपुर में इसके पहले भी हत्या की हुई अज्ञात लाशों के मिलने की घटनाएं हो चुकी हैं।  फिलहाल नजीबाबाद थाना क्षेत्र की इस घटना में परिवार के लोगों ने दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और साक्ष्य जुटाए हैं।  पुलिस के अनुसार जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बारे में प्राप्त विवरण के मुताबिक चमनगंज के भन्नानापुरवा में रहने वाले दिव्यांग अवधेश गुप्ता का एकलौता बेटा गौरव (22) स्वरूप नगर स्थित एक कैफे में काम करता था। मौके पर पहुंची पुलिसको परिजनों ने...

Kanpur:सिगरेट की तलब के चक्कर में कानपुर में दुकानदार को मार डाला : हंगामा

Image
                        ""आम जन का,खास अखबार "" सुनील बाजपेई कानपुर। जल्द से जल्द सिगरेट पीने की तलब पूरी करने के चक्कर में कानपुर में एक दुकानदार की हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके फरार आरोपी की तलाश कर रही है।  जानकारी के मुताबिक इस दुकानदार का दोस्त केवल इतना था कि उसनेदबंग को सिगरेट देने में देरी कर दी थी। यह मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है। यहां दबंग की पिटाई से पान की दुकान चलाने वाले युवक हर्ष कुमार विश्वकर्मा (20) की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोगों ने मौत के बाद हंगामा किया। चकेरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक घटना के समय मवइया मोड़ निवासी दबंग इशू यादव उसकी दुकान पर आया और हर्ष से सिगरेट मांगी। इस बीच सिगरेट देने में देरी हो गई तो इशू ने दुकानदार हर्ष के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर बात इतनी बढ़ गई कि इशू यादव ने दुकानदार हर्ष को दुकान से खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी...