कानपुर में स्कूल बस पलटने से कई बच्चे घायल, चीख-पुकार और परिजन बेहाल

""आम जन का,खास अखबार "" - 👉नशेड़ी वाहन चालकों की वजह से कानपुर में पहले भी हो चुके हैं इस तरह के कई हादसे कानपुर। यहां नशेड़ी वाहन चालकों की वजह से स्कूली बच्चों की जिंदगी भी खतरे में पड़ने लगी है। इसी कथन की पुष्टि करने वाला एक हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुआ ,जहां एक स्कूली बस के पलटने से कई बच्चे और टीचर भी घायल हो गए । इनमें से गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना से जहां चीख पुकार मच गई ,वहीं परिजन भी बेहाल नजर आए। वह रोते हुए बस पलटने वाले घटनास्थल पर पहुंचे ,जहां पुलिस ने उन्हें समझा कर शांत कराया। आज शुक्रवार को यह घटना नवाबगंज थानाक्षेत्र में हुई जहां सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां मैनावती मार्ग के पास जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल की बस पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसे समय बस में बच्चों के साथ टीचर भी सवार थे। आसपास के लोगों ने मशक्कत कर बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। हादस...