Posts

Showing posts with the label सिगरेट

Kanpur:सिगरेट की तलब के चक्कर में कानपुर में दुकानदार को मार डाला : हंगामा

Image
                        ""आम जन का,खास अखबार "" सुनील बाजपेई कानपुर। जल्द से जल्द सिगरेट पीने की तलब पूरी करने के चक्कर में कानपुर में एक दुकानदार की हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके फरार आरोपी की तलाश कर रही है।  जानकारी के मुताबिक इस दुकानदार का दोस्त केवल इतना था कि उसनेदबंग को सिगरेट देने में देरी कर दी थी। यह मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है। यहां दबंग की पिटाई से पान की दुकान चलाने वाले युवक हर्ष कुमार विश्वकर्मा (20) की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोगों ने मौत के बाद हंगामा किया। चकेरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक घटना के समय मवइया मोड़ निवासी दबंग इशू यादव उसकी दुकान पर आया और हर्ष से सिगरेट मांगी। इस बीच सिगरेट देने में देरी हो गई तो इशू ने दुकानदार हर्ष के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर बात इतनी बढ़ गई कि इशू यादव ने दुकानदार हर्ष को दुकान से खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी...