कानपुर :सपा विधायक को धमकाने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

""आम जन का,खास अखबार "" 👉समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी से पहले भी कई बार अभद्रता कर चुका है गिरफ्तार भाजपा नेता धीरज चड्ढा सुनील बाजपेई कानपुर। यहां समाजवादी पार्टी की विधायिका नसीम सोलंकी के साथ अभद्रता की सीमा तोड़ते हुए धमकी देने वाले भाजपा नेता धीरज चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया गया है। समाजवादी पार्टी की विधायक का नसीम सोलंकी को धमकी मामले में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में भी रोष था और वे इसके खिलाफ बड़ी संख्या में स्वरूप नगर थाना भी पहुंचे थे ,जिसके बाद पुलिस ने तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए उसे विनायकपुर के एक घर से गिरफ्तार कर लिया। सपाइयों का आरोप है कि सीसामऊ से चुनाव जीतने के बाद विधायिका नसीम सोलंकी को स्वरूप नगर क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता धीरज चडढा अभद्रता करते हुए पहले ही धमकी दे चुके हैं। गत दिवस भी उन्होंने ऐसा ही किया। इसके विरोध में सपा नेताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया। जिस पर पहले से ही सक्रिय पुलिस ने तत्काल ही आरोपी धीरज चढ़ा के मकान पर छापा मारा लेकिन वह फर...