कानपुर : 26 जनवरी को लॉन्च होगा सनातन युग के नाम से ओ टी टी चैनल, प्ले स्टोर से होगा डाउनलोड

""आम जन का,खास अखबार "" सनातन युग के द्वारा आयोजित हुई प्रेस वार्ता। 👉युवाओं में जागरूकता और अपने धर्म के प्रति लायेंगे रुचि - रोहित सिंह कानपुर नगर के बर्रा में आयोजित प्रेसवार्ता सनातन युग के चैनल लिए आयोजित हुई। वार्ता में बताया गया कि सनातन युग के नाम से ओटीटी चैनल 26 जनवरी को लॉन्च हो रहा है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसकी नींव रोहित सिंह ने रखी है रोहित सिंह ग्राम बड़ा गांव ककरहा जिला बांदा के रहने वाले हैं। रोहित सिंह ने बताया की उनका मकसद सनातन धर्म को और ज्यादा से ज्यादा विस्तार करना और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना है। हमारी युवा पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता के चक्कर में और बॉलीवुड वेब सीरीज की गंदगी में घुसते जा रहे हैं सनातन युग चैनल के माध्यम से सनातन धर्म की जानकारी पहुंचेगी जिससे युवाओं में जागरूकता आएगी और अपने धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। इस चैनल में सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें कोई भी वर्ग की वीडियो फ़ोटो नहीं होंगी इसमें कई अलग अलग कैटगरी हैं, सनातन युग में...