Posts

Showing posts with the label सड़क हादसा

उन्नाव: पुरवा में मार्ग दुर्घटना में 2 घायल, हालत गंभीर

Image
                            ""आम जन का,खास अखबार ""  उन्नाव:पुरवा साले के लिए लड़की देखकर वापस आ रहे हैं युवक की बाइक अन्ना मवेशी से टकरा गई जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे  राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से सी एच् सी भिजवाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला रिफर कर दिया ।  मौरावां थाना क्षेत्र के गांव पूर्वी खेड़ा निवासी जितेंद्र पुत्र शिव शंकर की ससुराल पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव त्रिपुरारपुर में है जहां वह अपने साले अरुण के लिए लड़की देखने के लिए गया था लड़की देखने के बाद शाम  चार बजे वह बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था तभी पुरवा थाना के  गांव चंदीगरी के नजदीक सड़क पर अन्ना मवेशी से उसकी बाइक टकरा गई जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एंबुलेंस के माध्यम से पूर्व सी एच्  सी भिजवाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया इसी तरह कोतवाली क्षेत्र गांव बसनोहा निवासी राकेश पुत्र रामपाल मोटरसाइकिल से पुरवा  आ रहा थ...