उन्नाव : संपूर्ण समाधान दिवस में 162 शिकायतों में 7 का मौके पर हुआ निस्तारण

उन्नाव (सू0वि0) ।उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु तहसील पुरवा, उन्नाव में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी एवं पुसिल अधीक्षक श्री दीपक भूकर द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील पुरवा, उन्नाव में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 88, पुलिस विभाग की 24, विकास विभाग की 17, विद्युत विभाग की 12 सहित अन्य विभागों की 21 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 162 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कृषक कल्याण दुर्घटना योजना एवं दैवीय अपदा के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं फल देकर आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण कराना सु...