Posts

Showing posts with the label संगम घाट

57 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद भी अल्कलाइन वाटर से भी बेहतर गंगा जल

Image
*मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम संग वैज्ञानिक विमर्श करने वाले पद्मश्री अजय सोनकर ने प्रयोगशाला में साबित कर दिखाया गंगा जल सबसे शुद्ध* *गंगा नदी के जल की शुद्धता पर सवाल उठाने वालों को देश के शीर्ष वैज्ञानिक ने प्रयोगशाला में झूठा साबित किया* *अपने सामने गंगा जल लेकर प्रयोगशाला में जांचने की दी खुली चुनौती* *बोले- जिसे हो जरा भी संदेह, मेरे सामने गंगा जल लें और प्रयोगशाला में जांचकर संतुष्ट हो जाएं* *सीप के टिश्यू कल्चर को अंडमान से दो हजार किमी दूर मोती बनाकर दुनिया में तहलका मचाने वाले प्रयागराज के वैज्ञानिक का बड़ा खुलासा* *मोती उगाने की दुनिया में जापानी वर्चस्व को चुनौती देने वाले वैज्ञानिक ने संगम-अरैल समेत एक दो नहीं बल्कि 05 घाटों से गंगा जल कलेक्ट कर की जांच* *शोध में साबित हो गया कि गंगा जल सबसे शुद्ध, यहां नहाने से नहीं हो सकता कोई नुकसान* *प्रयोगशाला में पूरी तरह हुई पुष्टि, बैक्टीरियोफेज के कारण गंगा जल की अद्भुत स्वच्छता क्षमता हर तरह से बरकरार है* *महाकुम्भनगर:* महाकुम्भ में अब तक 57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसके बावजूद गंगा जल की शुद्...