Posts

Showing posts with the label शहीद सुधीर यादव

कानपुर में जारी गम की लहर ,पवन के बाद सुधीर भी हुआ शहीद, अंतिम दर्शन के लिए भीड़

Image
                          ""आम जन का,खास अखबार "" 👉 10 माह पहले जज से हुई थी सुधीर की शादी,अंतिम दर्शन के लिए गांव में उमड़ भीड़  कानपुर। जम्मू कश्मीर में ट्रक के खाई में गिरने से जवान पवन यादव के बाद गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का सुधीर यादव भी शहीद हो गया है। उसके साथ यह हादसा रविवार को हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से हुआ। दोनों जवानों की इस तरह से हुई मौत ने कानपुर को हिला कर दिया है ,जिसके फल स्वरुप यहां गम की जहर है। फिलहाल दोनों ही जवानों को श्रद्धांजलि देने और उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का उनके घरों पर पहुंचना लगाता जारी है। लोग दोनों के शवों के आने का इंतजार कर रहे हैं। ,जिनके सोमवार देर रात पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है।  अवगत कराते चलें कि कल रविवार को गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर आग लगने से हादसे का शिकार हो गया था ,जिसमें कानपुर देहात निवासी पायलेट सुधीर यादव समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। जब यहां कल रविवार शाम सुधीर की हादसे में जान गंवाने की सूचना परिजनों को मिल...