Posts

Showing posts with the label शहीद

शहीद जवान पवन के लिए गांव में गम की लहर, जम्मू से कानपुर आज पहुंचेगा शव

Image
                       ""आम जन का,खास अखबार "" 👉अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ो लोगों का गांव पहुंचना जारी, सपा विधायक ने दी श्रद्धांजलि कानपुर। ट्रक के खाई में गिरने से जम्मू में शहीद होने वाले जवानों में कानपुर के शिवराजपुर स्थित दुर्गापुर गांव में रहने वाले सेना के जवान पवन यादव (35) का भी नाम शामिल है। शाहिद पवन यादव का शव जम्मू कश्मीर से आज सोमवार को कानपुर पहुंचने की संभावना बताई गई है।  वहीं आज रविवार दोपहर को समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा नेता मुनींद्र शुक्ला सपाइयों के एक दल के साथ सेना के जवान के घर पहुंचे। चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देते हुए परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। सेना के जवान पवन की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार ही नहीं गांव के कई घरों में चूल्हा तक नहीं जला। यहां पूरी रात पार्थिव शरीर के इंतजार में सैकड़ों लोग और महिलाएं घर के बाहर आग जलाकर बैठे रहे। घर पर रिश्तेदार और नजदीकियों के आने का सिलसिला जारी है। इस बीच पुलिस और जिला प्रशासन की भी एक टीम पहुंच गई और वहां पर इंतजाम करने...