Posts

Showing posts with the label विकास दुबे

कानपुर में 8 पुलिस वालों के हत्यारोपी कुख्यात विकास दुबे के खजांची का भाई गिरफ्तार

Image
- 👉खरीदी गई कार के पैसे मांगने पर उन्नाव के शिक्षक के साथ की मारपीट और दी धमकी कानपुर। गोली मारकर हत्या के रूप में डीएसपी समेत 8 पुलिस वालों को शहीद करने वाले और बाद मेंमुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के भाई को शोभित को आज शनिवार को स्वरूप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह खरीदी गई कर के ना तो रुपए दे रहा था और ना ही उसे वापस कर रहा था। पुलिस के मुताबिक शोभित में यह कार उन्नाव के शिक्षक से कार खरीदी थी। जब शिक्षक ने विरोध किया तो उसे पीट भी दिया। जिसके बाद पीड़ित शिक्षक ने घटना की शिकायत स्वरूप नगर पुलिस से की। जानकारी देते हुए स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबलि पांडेय ने बताया- उन्नाव निवासी शिक्षक शैलेंद्र सिंह ने बिकरू कांड के आरोपी जय बाजपेई के ब्रम्ह नगर में रहने वाले भी शोभित को कार बेची थी। शोभित ने कार तो खरीद ली, लेकिन आरोप है कि न ही पूरी पेमेंट की और न ही कार ट्रांसफर करा रहा था। शिक्षक को पता चला कि एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई का शोभित भाई है। शोभित नजीराबाद थाने का गैंगस्टर है। इस पर टीचर ने कार ट्रांसफर कराने के लिए...