Posts

Showing posts with the label लखनऊ

मौनी अमावस्या पर्व पर 1000 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा

Image
  👉7000 बसों के संचालन की पहले से ही थी तैयारी 👉समन्वय, सहयोग एवं संवाद के माध्यम से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें अधिकारीगण -  दयाशंकर सिंह  लखनऊ । उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने आज योजना भवन, लखनऊ के सभागार कक्ष में आगामी 29 जनवरी एवं 3 फरवरी 2025 को पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्नान के दृष्टिगत परिवहन विभाग की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों एवं देश/प्रदेशवासियों  को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।बैठक में प्रदेश के सभी जनपद स्तरीय अधिकारी (प्रशासनिक,पुलिस एवं विभागीय) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। परिवहन मंत्री ने कहा कि मौनी अमावस्या सबसे महत्वपूर्ण स्नान है। मौनी अमावस्या के स्नान के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने आएंगे। उन्होंने निर्देश दिए की पुलिस एवं प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर परिवहन सेवाएं मुहैया कराई जाएं। परिवहन मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा 1000...

खुशखबरी :डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए बसों में सीटों के पीछे लगाये जायेगे यूपीआई आधारित पेमेंट स्टीकर-दयाशंकर सिंह

Image
                           ""आम जन का,खास अखबार "" लखनऊ:  भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) ऐप के माध्यम से यूपीआई आधारित डिजिटल टिकटिंग सिस्टम के प्रयोग पर यात्रियों को कैशबैक दिये जाने तथा बस चालकों, परिचालकों को प्रोत्साहित करने की योजना को निगम द्वारा आज अनुमति प्राप्त हो गयी है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा निगम बसों में डिजिटल ट्रान्जैक्शन को बढ़ावा देने के आशय से यूपीआई आधारित वित्तीय व्यवहारों को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक कारगर कदम है।  यह जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यात्रियों को निगम बसों में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए निगम की समस्त बसो में यात्री सीट के पीछे यूपीआई स्टीकर लगाये जायेगे। । उन्होंने बताया कि यात्री सीट के पीछे 8X5 इंच आकार के स्टीकर मै0 एनपीसीआई द्वारा सहमति प्रदान की गयी है। मै0 एनपीसीआई ने स्टीकर विभिन्न क्षेत्रों हेतु उपलब्ध कराये हैं। जो सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को उपलब्ध कराये जायेगे। प्रत्येक क्षेत्र (कुल संख्या-20) स्टीकर (बाक्स म...

लखनऊ :यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और वास्तविक समय यात्रा जानकारी को बढ़ावा देने के लिए रोडवेज में लांच हुआ मार्गदर्शी ऐप

Image
 👉यह डिजिटल कदम सार्वजनिक परिवहन में एक नई क्रांति लाएगा - दयाशंकर सिंह  लखनऊ । परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और वास्तविक समय यात्रा जानकारी को बढ़ावा देने के लिए मार्गदर्शी ऐप पेश किया है। उन्होंने बताया कि यह डिजिटल कदम सार्वजनिक परिवहन में एक नई क्रांति लाएगा। परिवहन मंत्री ने बताया कि मार्गदर्शी ऐप से वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।यात्री बस की वर्तमान स्थिति और आगमन का अनुमानित समय ट्रैक कर सकते है। नजदीकी स्टॉप और रूट की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।साथ ही दो स्टॉपेज के बीच उपलब्ध सेवाओं और उनके समय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परिवहन मंत्री ने बताया कि यात्री अपने सुझाव और शिकायत यूपीएसआरटीसी को भेज सकते हैं। यात्रियों के लिए यह सरल और प्रभावी फीडबैक का माध्यम बनेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। डिजिटल एस०ओ०एस बटन के माध्यम से आकस्मिक स्थिति में मदद के लिए Dial-112 से सीधा संपर्क किया जा सकता है। बसों में पैनिक बटन ल...

कानपुर में भी हो रही चार बेटियों के साथ पत्नी के हत्यारे बदर की तलाश ,कई जगह छापे

Image
                        ""आम जन का,खास अखबार "" -👉आगरा के बदर मोहम्मद ने बेटे के साथ मिलकर लखनऊ के होटल में की थी चार बेटियों और पत्नी की हत्या कानपुर। मूल रूप से आगरा के रहने वाले बदर की यहां कानपुर में भी तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए यहां कई ठिकानों पर लखनऊ पुलिस ने भी छापे मारे हैं।  बदर मोहम्मद ने बेटे के साथ मिलकर अपनी चार बेटियों और पत्नी की लखनऊ की एक होटल में हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बदर अभी तक फरार है ,जिसके कानपुर में मौजूद होने की सूचना पर लखनऊ पुलिस ने कई जगह छापे मारे हैं लेकिन सफलता नहीं मिलने पर यहां उसकी तलाश लगातार जारी है।  लखनऊ के चारबाग स्थित शरणजीत होटल में मैं हुए इस बहुचर्चित हत्याकांड की वजह पड़ोसियों द्वारा आरोपी के परिवार का उत्पीड़न करना और उसमें पुलिस द्वारा सहयोग न किए जाने जैसे आरोपों से जुड़ी हुई है। इस बीच पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि फरार चल रहे बदर के पकड़े जाने के बाद ही घटना के राज खुलेंगे। क्योंकि अरशद के साथ मिलकर उसने हत...

ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास के बिना विकसित भारत नहीं बन सकता ।

Image
                        ""आम जन का,खास अखबार "" बैठक में हिस्सा लेते उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गांवों  को गरीबी से मुक्त करने का हम सब लोग लें संकल्प ।                          कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री , ‌                            भारत सरकार  उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सुझाव दिया उत्तर प्रदेश में मनरेगा में श्रमिकों की मज़दूरी कम से कम रू 350-00 होनी चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में आवास की धनराशि रू2 लाख किया जाना आवश्यक                                   -    श्री केशव प्रसाद मौर्य  लखनऊ:  केन्द्रीय मन्त्री ,कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्र के  समग्र विकास के बिना विकसित...

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की पात्रता की श्रेणी में आने वाले लोगों की सूची होगी तैयार,03 महीने में पूरा होगा पीएम आवास योजना का सर्वे

Image
     "" अब  हर खबर पढ़े,अपनी पसंद की भाषा में"" 👉प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लाभार्थियों  के सर्वे का कार्य  हुआ शुरू*है  👉विभिन्न विभागों के दक्ष अधिकारी/कर्मचारी करेंगे सर्वे 👉योजना से वंचित पात्रों की पहचान के लिए सर्वे शुरू लखनऊ: 01 जनवरी 2025 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने के लिए सर्वेक्षण एक जनवरी 2025 से प्रारंभ हो गया है। यह सर्वेक्षण की प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कर ली जाएगी। सर्वे के लिए प्रदेश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वेयरों के माध्यम से सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय योजना से वंचित पात्रों की पहचान के लिए यह सर्वेक्षण का कार्य होगा। केंद्र सरकार ने तीन माह में इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 31 मार्च 2025 तक योजना से वंचित पात्रों को चिह्नित कर आवास प्लस एप पर अपडेट किया जाना है, ताकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में गांवों में रहने वाले बेघरों और कच्च...

लखनऊ - देवरिया के बीच शहीद एक्सप्रेस बस सेवा शुरू। परिवहन मंत्री ने बस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Image
                       ""अब हर खबर पढ़े,अपनी भाषा में "" शहीद बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर परिवहन मंत्री रवाना करते हुए 👉 शहीद एक्सप्रेस बस सेवा प्रतिदिन लखनऊ से देवरिया तक संचालित होगी लखनऊ: 01 जनवरी, 2025। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहा से देवरिया जिले के लिए चलने वाली शहीद एक्सप्रेस साधारण बस सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर आज राजाजीपुरम (बुद्धेश्वर चौराहा) पर स्थापित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह मूर्ति स्थल से उक्त बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह बस सेवा प्रतिदिन आलमबाग से प्रातः 10ः30 बजे रवाना होगी और बरडीहा वाया गोरखपुर देवरिया लार रोड के लिए संचालित की जायेगी। यह बस बरडीहा 08ः30 बजे पहुंचेगी एवं बरडीहा से प्रतिदिन प्रातः 07 बजे से चलकर शाम 04ः30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से बरडीहा का किराया 585 रूपये और कुल 406 किमी0 की दूरी होगी। भविष्य में आवश्यकतानुसार उक्त बस का संचालन कानपुर से किया जायेगा। परिवहन मंत्री ने शहीद एक्सप्रेस बस सेवा के शु...