Posts

Showing posts with the label रजाई वितरण

कानपुर :जाजमऊ में अलीग टेनरी ने गरीबी को बाटा निःशुल्क रजाई,

Image
                            ""आम जन का,खास अखबार "" कानपुर। नए वर्ष की शुभ अवसर पर निःशुल्क  रजाई वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें   मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर IPS जनाब अखिल कुमार   साहब द्वारा उद्घाटन के संबोधन में बोला इस कड़ाके की ठंड में अलीग टेनरी फाउंडेशन के चीफ वालेंटियर डॉ सोहेब अहसन और डिपुटी चीफ वालेंटियर डॉ OU सिद्दीकी साहब की सराहना किया कि हजारों की तादाद में गरीब असहाय ज़रूरत मंद मजदूरों को निःशुल्क रजाई बांटना एक सराहनीय कार्य है तथा जाजमऊ के उद्योग पतियों एवं तमाम समाज सेवियों को भी गरीबों के लिए इस तरह के निःशुल्क कार्य करने की प्रेरणा से औगत करते हुवे संबोधित किया।    इसके उपरांत डॉ, सोहेब अहसन ने अपने संबोधन में अपने तमाम सेवा भाव के कार्य को CP साहब के सामने बताया कि वर्ष 2021 मार्च में महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी ने अपनी रोटी का उद्घाटन किया था,, तब से आज दिनांक तक निरंतर गरीब मजदूरों असहाय  बेसहारा जरूरत मन्दो एवं मजदूरों को प्रति दिन...