प्रतापगढ़ की खबरें: सरिया लड़ा ट्रक खाई में पलटा,

""आम जन का,खास अखबार "" *प्रतापगढ़।* महेशगंज के सराय स्वामी के पास सरिया लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलटा मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन ने ट्रैक्टर में दबे लोगों को बाहर निकलवाया । और अपने साधन से कुंडा सीएचसी अस्पताल भेजा। एक घायल को चिकित्सको ने किया मृत्यु घोषित, दूसरे का चल रहा है इलाज। प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र का मामला। ----------------------------------------------------------- *राजा भइया यूथ ब्रिगेड* के संयोजन और सेवाभाव में, साथ ही *योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट* के *तत्वाधान* में आयोजित *निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर* के *तृतीय चरण (बाबागंज विकास खंड)* का समापन आज *बजरंग महाविद्यालय, कुंडा* में *बाबागंज विधायक माननीय विनोद सरोज जी व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुलदीप पटेल जी* की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के दौरान सभी नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के पश्चात दवाएं, चश्मे और गर्म कंबल प्रदान कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया गया...