कानपुर :नेककाज चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा मजदूरों को वितरित किए गए गजक के डिब्बे

👉मकर संक्रांति पर्व सहित सभी पर्वों पर सोसायटी मजदूरों को वितरित करती है मिष्ठान के डिब्बे। अध्यक्ष सुनील मेहता कानपुर : नेककाज चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा दादा नगर एसबीआई चौराहे पर मकर संक्रांति पर्व पर आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद सैकड़ो मजदूरों एवं व्यक्तियो को कम्बल वितरित किए गए। इस मौके पर अध्यक्ष सुनील मेहता एवं उपाध्यक्ष अखिलेश गर्ग ने बताया कि विगत वर्षों से सोसायटी अनाथालय एवं वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री एवं आवश्यक सामग्री वितरित की जाती है। तथा मूकबधिर एवं दृष्टिबाधित बच्चों के लिए शिक्षा में अनुदान दिया जाता है। वही उपाध्यक्ष अरुण मिश्रा तथा सचिव आलोक त्रिपाठी ने कहा कि आज मकर संक्रांति पर्व पर मजदूरों एवं कामगारों को सोसायटी मिठाईयां तथा अन्य सामग्री वितरित कर उनको खुशियां देने का कार्य सोसायटी के द्वारा किया गया। गजक के डिब्बे जैसे ही जरूरतमंदों एवं मजदूरों को मिले उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी। गजक का डिब्बा पाकर महिला कामगार सोनी ने सोसायटी के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए किए जा रहे कार्यों की सरा...