Posts

Showing posts with the label मंदिर पर कब्जा

कानपुर में जारी बंद मंदिरों को खुलवाने का अभियान, मेयर पहुंची डिप्टी का पड़ाव

Image
                          ""आम जन का,खास अखबार "" सुनील बाजपेई  कानपुर। सांप्रदायिक दृष्टिकोण से बहुत संवेदनशील कानपुर में सालों से बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने का अभियान लगातार जारी है, जिस क्रम में यहां की भाजपाई मेयर प्रमिला पांडे आज  रविवार को रायपुरवा का थाना क्षेत्र के डिप्टी पड़ाव पहुंचकर सालों से बंद पड़े मंदिर को खुलवाया। इस दौरान उनके साथ 2 कंपनी पीएसी और 5 थानों की फोर्स साथ रही।  इसके लिए मेयर करीब 100 मीटर तंग गलियों से होते हुए मंदिर के बाहर तक पहुंचीं। वहां देखा कि मंदिर के आसपास कब्जा किया गया था। इसके बाद मंदिर के अंदर गईं और पूजा अर्चना की। यहां मंदिर को बचाने के लिए हिंदू परिवार ने ही चारों तरफ घर बनाकर मंदिर को कवर कर लिया। यहां महापौर अंदर दाखिल हुई तो मंदिर पूरी तरह सुरक्षित मिला। पूरा परिवार मिलकर मंदिर को सुरक्षित रखे हुए है। आसपास मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। मंदिर के अंदर सभी देवी-देवता सुरक्षित मिले और हिंदू परिवार मंदिर का रोजाना पूजन-अर्चन करता है। महापौर ने कहा कि अवैध निर्माण किय...