Posts

Showing posts with the label भीम ऐप से किराया

खुशखबरी :डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए बसों में सीटों के पीछे लगाये जायेगे यूपीआई आधारित पेमेंट स्टीकर-दयाशंकर सिंह

Image
                           ""आम जन का,खास अखबार "" लखनऊ:  भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) ऐप के माध्यम से यूपीआई आधारित डिजिटल टिकटिंग सिस्टम के प्रयोग पर यात्रियों को कैशबैक दिये जाने तथा बस चालकों, परिचालकों को प्रोत्साहित करने की योजना को निगम द्वारा आज अनुमति प्राप्त हो गयी है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा निगम बसों में डिजिटल ट्रान्जैक्शन को बढ़ावा देने के आशय से यूपीआई आधारित वित्तीय व्यवहारों को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक कारगर कदम है।  यह जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यात्रियों को निगम बसों में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए निगम की समस्त बसो में यात्री सीट के पीछे यूपीआई स्टीकर लगाये जायेगे। । उन्होंने बताया कि यात्री सीट के पीछे 8X5 इंच आकार के स्टीकर मै0 एनपीसीआई द्वारा सहमति प्रदान की गयी है। मै0 एनपीसीआई ने स्टीकर विभिन्न क्षेत्रों हेतु उपलब्ध कराये हैं। जो सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को उपलब्ध कराये जायेगे। प्रत्येक क्षेत्र (कुल संख्या-20) स्टीकर (बाक्स म...