कानपुर में पैसों के लिए फेल किए जाने से फांसी पर लड़की छात्रा : जांच शुरू

कानपुर । ₹20 हजार नहीं देने पर फेल किए जाने से नाराज छात्रा ने फांसी लगा ली।जानकारी होने पर उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा है। वहीं राम नर्सिंग कॉलेज के छात्रों में भी रोष व्याप्त है । फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक दोषी पाए गए व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक बर्रा दामोदर नगर के रहने वाले जयकरन सचान प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी रश्मि सचान टीचर है। मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी देते हुए पिता जयकरन ने बताया कि बेटी आरती सचान (21) रामा यूनिवर्सिटी से नर्सिंग के चौथे साल की पढ़ाई कर रही है। 20 फरवरी को उसका सेमेस्टर रिजल्ट आया था। इसमें उसे आधे नंबर से फेल कर दिया गया। इस वजह से आरती तनाव में थी। पिता द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक वह मां से भी फोन पर बात करते हुए रिजल्ट को लेकर रोई थी। इस घटना की जानकारी तभी जब मिलने के बाद उसका फोन नहीं उठा। तब वहां पहुंचकर खिड़की से झांक कर देखा तो कमरे में आरती फांसी के फंदे सी ल...