Posts

Showing posts with the label प्रेम विवाह का हश्र

कानपुर :साथ जीने मरने की कसम खाने वाले प्रेमी युगल ने वैसा करके भी दिखाया,जहर खाने से मौत

Image
                        "" आम जन का,खास अखबार "" - 👉परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ दोनों ने 5 साल पहले किया था प्रेम विवाह कानपुरI साथ जीने मरने की कसम खाकर परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने वाले नव दम्पति ने वैसा करके भी दिखा दिया। आज सोमवार को दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ दोनों में 5 साल पहले प्रेम विवाह किया था।  यह घटना पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव की है। जहां रह रहे आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी सलोनी सचान और अलकेश सचान ने परिवार के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने बताया कि शादी के बाद पनकी के पतरसा में दोनों किराए के मकान में परिवार से अलग रहते थे।   जहर खाने की इस घटना के पहले दोनों की जमीन काफी देर तक तड़पते रहे। शोर सुनकर मोहल्ले वाले घर पहुंचे। उनके परिवार वालों को जानकारी दी। एम्बुलेंस से दोनों को हैलट में एडमिट कराया ,जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस ने परिवार वालों को दी। उनके मुताबिक दोनों ने 5 साल पहले ...