Posts

Showing posts with the label प्रतापगढ़ समाचार

प्रतापगढ़ समाचार : महेशगंज प्राथमिक विद्यालय में चोरी का मामला:चोरों के गैंग तक पहुंची महेशगंज पुलिस, 2 गिरफ्तार

Image
                    ""आम जन का,खास अखबार "" प्रतापगढ़।  थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय और एक पब्लिक स्कूल में बीते अक्टुबर माह में चोरी के मामले में जिले की सर्विलांस टीम की मदद से महेशगंज पुलिस चोरों के गैंग तक पहुंच गई।   प्राथमिक विद्यालय से एक सिलेंडर,डीवीआर,एलईडी और पब्लिक स्कूल से पाँच सिलेंडर,दो लैपटॉप, दो मोबाइल, दो लैपटॉप,प्रिंटर,दो डीवीआर,एलईडी आदि समेत लाखों की  हुई थी चोरी। इस दौरान मुख्य आरोपी  फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसके अन्य सहयोगियों को लिया हिरासत में । पुलिस ने चोरी का लैपटॉप और मोबाइल किया बरामद। संवाददाता - शैलेन्द्र कुमार प्रतापगढ़ -------------------------------------------------------------- *ब्रेकिंग प्रतापगढ़।* *पुलिस और शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़* बीती रात हुई पुलिस मुठभेड़ में बदमाश हिमांशु यादव के पैर में लगी गोली। दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर हुआ फ़रार। घायल बदमाश को इलाज के लिए लाया गया सीएचसी। डॉक्टरो ने किया जिला अस्पताल रेफर। हथिगवां थाना क्षेत्र के दलापुर काटी अख़ैबरपुर ...

कुंडा में आयोजित हुआ समाजसेवी संस्था चिल्ड्रेन ऑफ अर्थ का लगातार पांचवां रक्तदान शिविर

Image
                       ""आम जन का,खास अखबार "" कुंडा, प्रतापगढ़।कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्री भोलेनाथ जी को माल्यार्पण, पुष्पार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। शिविर में 21 लोगों ने रक्तदान करके इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई।रक्तदाताओं को सम्मान पदक देकर सम्मानित किया गया।रक्तदान शिविर में  रजनीश मिश्रा, अंकेश मिश्रा, अर्चित मिश्रा, नासिर जिलानी,मुद्दसिर जिलानी हरिओम मिश्रा, अभिषेक केशरवानी, निखिलेश तिवारी, अनूप कुमार, आनंद सोनी, राहुल चौरसिया ,मुकेश द्विवेदी, दीपचंद्र ,विकास जायसवाल,अनुज जायसवाल, अभिषेक यादव , मो. मेराज खान, प्रियांशु यादव,अजीत गौतम,एडवोकेट वैभव केसरवानी एवं ज्ञान कुमार यादव जी ने रक्तदान किया।इस संस्था के अध्यक्ष  शिवकुमार त्रिपाठी, संस्था के सचिव डॉ. अर्पित कृष्ण त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अमित मिश्र,  अंकित मिश्र,  डॉ. विकास श्रीवास्तव,  संदीप पांडेय , अमित शुक्ल, सौरभ मिश्रा,  मनीष पाण्डेय,  ज्ञानू सिंह,  विपुल मिश्र,  शक्ति ओझा,  जयचंद्र मिश्रा,  ...

प्रतापगढ़ की खबरें: सरिया लड़ा ट्रक खाई में पलटा,

Image
                      ""आम जन का,खास अखबार "" *प्रतापगढ़।* महेशगंज के सराय स्वामी के पास सरिया लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलटा मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन ने  ट्रैक्टर में दबे लोगों को बाहर निकलवाया । और अपने साधन से कुंडा सीएचसी अस्पताल भेजा।  एक घायल को चिकित्सको ने किया मृत्यु घोषित, दूसरे का चल रहा है इलाज। प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र का मामला। ----------------------------------------------------------- *राजा भइया यूथ ब्रिगेड* के संयोजन और सेवाभाव में, साथ ही *योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट* के *तत्वाधान* में आयोजित *निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर* के *तृतीय चरण (बाबागंज विकास खंड)* का समापन आज *बजरंग महाविद्यालय, कुंडा* में *बाबागंज विधायक माननीय विनोद सरोज जी व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुलदीप पटेल जी* की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के दौरान सभी नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के पश्चात दवाएं, चश्मे और गर्म कंबल प्रदान कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया गया...

प्रतापगढ़ में अगर करोगे पुलिस के साथ खेल, तो जाओगे तुरंत जेल

Image
                       ""आम जन का,खास अखबार "" पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निष्पक्ष कार्रवाई से मचा वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है । वही प्रतापगढ़ जिले के पुलिस  कप्तान डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस को किया अलर्ट, एसपी ने दिये सख्त कार्यवाही के निर्देश /स्कार्पियो से उतरवाया गया हूटर/ सायरन, की गई सख्त कार्यवाही यातायात नियमों के उल्लंघन के अभियान के अन्तर्गत स्कार्पियो पर किया गया प्रवर्तन की कार्यवाही। ऑपरेशन एम0वी0” के तहत की जा रही है यातायात नियमों की चेकिंग/ जागरुक महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था हेतु दिनांक 25-12-2024 से 13-01-2025 तक चलाया जा रहा है विशेष अभियान -थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रेजरी चौराहा पर एक स्कॉर्पियो जिस पर हूटर/सायरन/प्रेशर हॉर्न व पार्टी चिन्ह लगा हुआ था । जिसे पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा देखे जाने पर “ऑपरेशन एम0वी0” के तहत यातायात नियमों की चेकिंग व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं इनके प्रभ...