Posts

Showing posts with the label प्रतापगढ़ खबर

प्रतापगढ़ : राजा भैया ने किया नेत्र शिविर का शुभारंभ

Image
                        ""आम जन का,खास अखबार ""  बाबागंज/प्रतापगढ़ : राजा भइया यूथ ब्रिगेड के संयोजन व सेवाभाव में योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के तृतीय चरण में  बाबागंज विकास खंड में आयोजित किए गए नेत्र शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे जनसत्ता दल के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजा भइया ने फीता  काटकर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा गरीब बुजुर्गों की सेवा का फल बड़ा ही अनंत फलदाई होता है  उनकी सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं नेत्रदान से अंधकार मे जीवन जीने वाले लोगों को उजाला प्राप्त होता है और सुखमय जीवन जीते हुए अपना आशीर्वाद हमेशा देते रहते हैं | योगीराज देवरहवा बाबा नेत्र शिविर का उद्घाटन करते राजा भैया   नेत्र शिविर में 140 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया  संयोजन में आयोजित तीसरे नेत्र शिविर में कुल 89 पुरुष एवं 39 महिला को ऑपरेशन के लिए हुआ चयन   ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित नेत्र शिविर क...