कानपुर :आर पार की लड़ाई के मूड में कानपुर पान मसाला व्यापारी, सीएम योगी तक पहुंचा मामला

कानपुर। पान मसाला फैक्ट्रियों की निगरानी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पान मसाला कारोबारियों ने आर पार की लड़ाई का मूड बना लिया है.कानपुर के सभी व्यापारी शनिवार को एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे है.ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.वहीं दूसरी तरफ भाजपा के सूत्रों के अनुसार पूरा मामला सीएम योगी तक पहुंच गया है और जल्द ही इस मुद्दे का समाधान निकल आएगा. पान मसाला कारोबार में टैक्स को लेकर काफी खींचतान रहती है.इस कारोबार पर सबसे ज्यादा टैक्स है और टैक्स की सबसे ज्यादा चोरी भी यही होती है. इसके बावजूद राजस्व का एक बड़ा हिस्सा सरकार को पान मसाला कारोबारियों से ही मिलता है. पान मसाला कारोबारियों पर रखी जा रही सख्ती कर विभाग ने पिछले कुछ दिनों से से पान मसाला कारोबारियों पर बेहद कड़ी सख्ती करते हुए सभी प्रमुख फैक्ट्री के बाहर अपना सचल दल खड़ा करवा दिया था. यह दल 24 घंटे निगरानी करता था. कर विभाग के इस आदेश से कारोबारियों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया लेकिन कर विभाग टस से मस नहीं हुआ. इसके बाद कर विभाग ने शर्त रखी कि अगर ...