एम डी परिवहन निगम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ माघ मेले की तैयारी के संबंध में की समीक्षा

जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें- एम डी परिवहन निगम लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक श्री मासूम अली सरवर ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ माघ मेले मैं अगले स्नान पर्व की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ- 2025 के प्रथम शाही स्नान 14 जनवरी 2025 में आने वाली समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना एवं 29 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले मौनी अमावस्या से पूर्व उनका समाधान करने के निर्देश भी दिए। प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि अस्थाई बस स्टेशनों पर टॉयलेट, पीने के पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। व्यवस्था में किसी भी प्रकार के व्यवधान को एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के माध्यम से शीघ्र ठीक कराएं। अधिकारी मेला ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरते तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जितने भी बसें मेला में लगाई गई हैं,वह सभी बसें क्षेत्रों से भेजना सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में अधिकारियों एवं बसों की कमी नहीं होनी चा...