Posts

Showing posts with the label पत्रकार संगठन

उन्नाव : सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

Image
पाटन, उन्नाव | जनपद सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राजकुमार बाजपेई की निर्मम हत्या के विरोध में पूरे पत्रकार समाज में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों ने इस हत्या को लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन के नेतृत्व में तहसील बीघापुर में एकत्रित होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।ज्ञापन में हत्या की उच्च स्तरीय जांच, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने, मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी, और प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई। पत्रकारों का कहना था कि अगर सरकार ने जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हुई, तो भविष्य में पत्रकारों पर हमले और बढ़ सकते हैं।पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर सरकारें बिल्कुल गंभीर नही...