Posts

Showing posts with the label पत्रकार पर मुकदमा

उन्नाव के संपादक एवं रायबरेली के पत्रकार पर प्रभारी निरीक्षक यातायात ने दर्ज कराया मुकदमा

Image
👉 प्रभारी निरीक्षक ने विज्ञापन न देने पर छवि को धूमिल करने का लगाया आरोप उन्नाव ।उन्नाव के दैनिक समाचार पर उन्नाव ज्वाला के संपादक रामचंद्र एवं समाचार पत्र के रायबरेली संवाददाता  अनंत राय पर विज्ञापन न  देने के कारण असत्य एवं निराधार खबर छाप कर छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए प्रभारी निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने  थाना डलमऊ, जनपद रायबरेली में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि गत दिनों महाकुंभ के कारण हर जगह जाम की स्थिति बनी हुई थी, रायबरेली में यही स्थिति बनी थी जिसको मैने अपने पूर्व के अनुभवों एवं कड़ी मेहनत से सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था को बनाए रखा उसके बावजूद  उन्नाव जनपद के पुरवा के उन्नाव ज्वाला अखबार के संपादक  रामचंद्र एवं उनके रायबरेली के पत्रकार अनंत राय ने अपने ट्वीटर अकाउंट AnantRai @ask.LLB AnnantRai से मेरी छवि एवं प्रतिभा पर प्रश्नचिन्ह लगते हुए अनुभवहीन किरदार बनाकर असत्य खबर का प्रकाशन किया। जिससे मेरी ख्याति को देश पहुंची है। प्रभारी निरीक्षक ने पत्रकारों पर आरोप लगाते हुए अपने तहरीर में लिखा क...