Posts

Showing posts with the label गौ तस्कर

बिहार के लिए गायों की तस्करी करने वाले इनामी गौ तस्कर को कानपुर में एसटीएफ ने दबोचा

Image
गौ तस्कर मोहम्मद तालिब 6 - 👉मांग अधिक होने की वजह से बिहार के लिए लंबे अरसे से गायों की तस्करी कर रहा था मोहम्मद तालिब   कानपुर। गायों की तस्करी करने वाले शातिर  अपराधी तस्करों पर यूपी एसटीएफ की नजर टेढ़ी है। उसने एक ऐसे इनामी अपराधी गो तस्कर को गिरफ्तार किया है जो मांग ज्यादा होने की वजह से गायों की तस्करी बिहार के लिए कर रहा था। एसटीएफ की कानपुर इकाई ने उसे यहां आरोल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उस पर ₹50000 का इनाम भी घोषित था।  सूत्रों ने बताया कि इस शातिर गौतस्कर के बारे में सूचना एसटीएप कानपुर यूनिट के प्रभारी शैलेन्द्र सिंह को मिली थी। इस सूचना के मुताबिक पटैला जौनपुर निवासी शातिर गो तस्कर मोहम्मद तालिब अरौल स्थित टॉल प्लाजा की तरफ मौजूद था। एस टी एफ को यह भी सूचना मिली थी कि वह फिर से घटना को अंजाम देने वाला है।  जानकारी के मुताबिक इसी सूचना केआधार पर एसआई राहुल परमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी, अरविंद सिंह, देवेश द्विवेदी, अशोक राजपूत, चन्द्रप्रकाश सिंह और सिपाही सत्यम यादव की टीम को उसकी लोकेशन आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से अ...