Posts

Showing posts with the label गोविंद नगर थाना

कानपुर में गोविंद नगर थाने से नकदी समेत लाखों के जेवरात गायब, मालखाने के पूर्व इंचार्ज के खिलाफ दर्ज हुई एफ आई आर

Image
कानपुर। गोविंद नगर थाने के मालखाने से लाखों रुपए की नकदी और जेवरात गायब हो गये। मामले में माल खाने के पूर्व हेड कांस्टेबल और वर्तमान में लखनऊ में तैनात दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ,जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करदी है।   जानकारी के मुताबिक इस गायब माल में 19 लाख की नगदी के साथ सोने की अंगूठियां और कई मोबाइल भी शामिल हैं। जिस पर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह की ओर से पूर्व मालखाना मुहर्रिर व वर्तमान में लखनऊ के चौक थाने में तैनात दरोगा दिनेश चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ गंभीर धाराओं में गोविंद नगर थाने में ही एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आरोप है कि पूर्व में तैनात मुहर्रिर मालखाना का चार्ज मौजूदा समय में तैनात इंचार्ज को नहीं सौंप रहे थे। सख्ती के बाद जब मालखाने का चार्ज सौंपा तो मिलान के दौरान कैश, जेवरात समेत अन्य सामान मालखाने से गायब मिला। इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक दिनांक 22 अक्तूबर 2020 से 17 अक्तूबर 2022 तक गोविंद नगर थाने में मालखाना मुहर्रिर के पद पर दिनेश चंद्र तिवारी तैनात थे। दिनेश चंद्र अब मौजूदा समय में थाना कोतवाली चौक ...

14 फरवरी को गोविंद नगर में वाहनों की नीलामी के लिए सक्रिय हुए कानपुर के कबाड़ी

Image
- नीलामी से यूपी सरकार को भारी राजस्व लाभ की संभावना   - एसीएम प्रथम की अध्यक्षता में 14 फरवरी को गोविंद नगर में होगी 21 वाहनों की नीलामी कानपुर। शहर की पुलिस थानों में करोड़ों रुपए के मूल्य वाले दो पहिया और चौपहिया वाहन कबाड़ के ढेर बन चुके हैं। सरकार को कुछ न कुछ राजस्व का लाभ हो। अब इसी इरादे से कबाड़ हो चुके इन सभी वाहनों की नीलामी भी की भी तैयारी कर ली गई है ,जिसको लेकर  शहर भर के कबाड़ी भी सक्रिय हो गए हैं। इनमें से कई कम से कम बोली लगाकर पूरा माल हासिल करने के भी जुगाड़ में लगे हैं। उनकी नजर आजकल गोविंद नगर थाने पर है ,जहां कल 14 फरवरी को आधा दर्जन माल मुकदमाती समेत 21 वाहनों की नीलामी होने वाली है।  यद्यपि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम की अध्यक्षता में 14 फरवरी को गोविंद नगर में वाहनों की होने वाली नीलामी से पहले पुलिस यह भी हर संभव कोशिश कर चुकी है जिससे किसी भी वहां धारक को किसी भी तरह की शिकायत का मौका ना मिले।  खास बात यह भी की संबंधित नीलाम किए जाने वाले संबंधित वाहनों के संदर्भ में आज तक कोई न्यायालय भी नहीं पहुंचा, जिसके फलस्वरूप ही इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ...