कानपुर में शुद्ध प्लस के मालिक को जान से मारने की धमकी ,रिपोर्ट दर्ज ,जांच शुरू

""भ्रष्टाचार से जंग, लड़े हमारे संग"" 👉- उद्योगपति दीपक खेमका ने कोहना थाने में दर्ज कराई है अज्ञात कालर के खिलाफ एफ आई आर कानपुर। यहां एक अज्ञात कालर की ओर से पैसे की मांग करते हुए उद्योगपति शुद्ध प्लस के मालिक दीपक खेमका को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिस पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस बारे में कोहना थाने में दर्ज कराई गई एफ आर के मुताबिक कॉलर ने पान मसाला शुद्ध प्लस के मालिक उद्योगपति दीपक खेमका से कहा है कि अगर व्यापार करना चाहते हो तो रुपए दे दो। अगर रुपए नहीं दिए तो जान से मार दिए जाओगे। वहीं इस बारे में पुलिस की ओर से जो जानकारी मिली है ,उसके मुताबिक धमकी देने वाले के बारे में जानकारी लगभग मिल गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक उद्योगपति शुद्ध प्लस पान मसाला के मालिक दीपक खेमका के पास सुबह लगभग 11:30 बजे तीसरे नंबर से कॉल आया। इस पर फिर धमकी दी गई कि तुमने फोन पर मना करके अच्छा नहीं किया। अब तुम देखोगे कि क्या होता है। इसके बाद उन्होंने...