Posts

Showing posts with the label गिरोह

कानपुर :सामूहिक शादी के नाम पर कई परिवारों को लगाया चुना

Image
                        ""भ्रष्टाचार से जंग, लड़े हमारे संग"" शादी करिए कार-जमीन पाइए.ऑफर सुन मन ललचाया, सज-धज कर दूल्हे राजा पहुंचे; लोकेशन देख फफक-फफक कर रोए कानपुर में एक अनोखा ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक पिता-पुत्र ने शादी के नाम पर 35 लोगों से लाखों रुपये ठगे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.पिता-पुत्र ने लोगों को झांसा दिया कि यदि वे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे तो उन्हें 11 हजार रुपये में शादी, 21 हजार रुपये में बाइक, 51 हजार रुपये में कार और 50 गज़ का प्लॉट मिलेगा. जब लोग विवाह के आयोजन स्थल पर पहुंचे तो वहां सन्नाटा पसरा हुआ था और कोई आयोजन नहीं हुआ था. यह ठगी फतेहपुर के ललौली थानाक्षेत्र के मड़फा गांव के निवासी ओम प्रकाश और उनके परिवार के साथ हुई. ओम प्रकाश की बहन की सहेली रोशनी ने उनकी मुलाकात गुजैनी के धर्मेंद्र और उनके बेटे अमन से कराई थी. धर्मेंद्र ने ओम प्रकाश को बताया कि 26 दिसंबर को मोतीझील में सामूहिक विवाह और सगाई का आयोजन होने जा रहा है...