5 गुना बढ़ा गठिया, डॉ एके अग्रवाल के निर्देशन में 1 और 15 मार्च को लखनऊ के डॉक्टर पटेल लगाएंगे कानपुर के सत्या में कैंप

कानपुर। अपंग होने की हद तक घुटनों और जोड़ों में दर्द यानी गठिया आदि की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह बीते 10 सालों में पांच गुना बड़ी है ,जिसको लेकर चिकित्सक समुदाय भी बहुत चिंतित है। लगातार बढ़ती जा रही गठिया की समस्या से निजात दिलाने के इरादे से ही आगामी 01और 15 मार्च 2025 यानी ओपीडी महीने के पहले एवं तीसरे शनिवार को जाने माने अस्थि रोग विशेषज्ञ सुविख्यात डॉक्टर ए के अग्रवाल की अगुवाई में यहां के बर्रा 6 स्थित सत्या हॉस्पिटल में शाम 04 से 06 बजे तक लखनऊ के गठिया रोग विशेषज्ञ टीम डॉक्टर डॉ ए जी पटेल द्वारा लगाए जाने वाले कैंप में आने वाले मरीजों को जोड़ों, मांसपेशियों में दर्द, सूजन एवं जकड़न से भी निजात दिलाई जाएगी। इसके लिए आयुष्मान भारत समेत सभी कैशलेस कार्ड भी मान्य होंगे। लगभग 5000 से ज्यादा घुटना, गठिया के मरीजों को ऑपरेशन के बगैर दवाओं, इंजेक्शन के बल पर अपने सत्या हॉस्पिटल बर्रा में ठीक कर चुके देश के जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए के अग्रवाल ने दावा किया कि चिकित्सा जगत ने जिस तरह की प्रगति की है उसके तहत बगैर ऑपरेशन के भी घुटनों और गठिया आदि की समस्या ...