ग्राम चौपालों में 04 लाख 50 हजार से अधिक समस्याओं/प्रकरणों का किया गया निस्तारण

👉 अब तक 01 लाख 17हजार से अधिक ग्राम चौपालों का किया गया आयोजन* 👉शुक्रवार को 1395 ग्राम पंचायतों में किया गया, ग्राम चौपालों का आयोजन* 👉प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के पात्रों के चयन में भी सहायक सिद्ध होंगी ग्राम चौपालें - श्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ: उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्रामीणो की समस्यायों के निराकरण हेतु प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल,(गांव की समस्या -गांव में समाधान)का आयोजन किया जा रहा है,और बहुत बड़ी संख्या में लोगों की समस्यायों का निराकरण उनके गांव में ही हो रहा है।सरकार खुद चलकर गांव व गरीबों के पास जा रही है, ग्राम चौपालों से जहां गांवों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का पता चलता है, वहीं सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आ रही है।उप मुख्यमंत्...