केडीए के अधिशासी अभियंता मयंक यादव की अगुवाई में कब्जा मुक्त हुई कानपुर की बारात शालाएं

""आम जन का,खास अखबार "" 👉- जनता के लिए केडीए ने की बरात शालाओं के संचालन की तैयारी -👉कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता मयंक यादव की अगुवाई में कब्जों से मुक्त कराई गई की लगभग एक दर्जन बारात शालाएं कानपुर। यहां का कानपुर विकास प्राधिकरण अपनी सभी संपत्तियों को हर तरह से संरक्षित करने में लगातार जुटा हुआ है। इसी के साथ कानपुर विकास प्राधिकरण सभी सामुदायिक केंद्रों बारात शालाओं को आम जनमानसके लिए उपलब्ध कराने की भी तैयारी को अंतिम रूप दे चुका है जिसके तहत बहुत जल्द टेंडर भी डाले जाएंगे। शहर की लगभग एक दर्जन 1 दर्जन बारात शालाओं को संरक्षित और सुव्यवस्थित करने के इस अभियान में कानपुर विकास प्राधिकरण के निष्पक्ष और पारदर्शी कार्य शैली के कठोर परिश्रमी अधिशासी अभियंता एक्सीएन मयंक यादव अपनी टीम के साथ लगातार जुटे हुए हैं ,जिसके तहत उन्हें शहर की लगभग सभी एक दर्जन बारात शालाओं को अवैध कब्जों से मुक्त कराने में भी सफलता मिली है। अधिशासी अभियंता के रूप में यहां अपनी चुनौती पूर्ण नियुक्ति के बाद से ह...