Posts

Showing posts with the label कानपुर समाचार

प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए फिरौती के लिए दोस्त का किया अपहरण ,10 लाख नहीं मिला तो मार डाला,

Image
कानपुरI अपने-अपनी प्रेमिकाओं की जरूरत पूरा करने के लिए फिरौती में 10 लाख की मांग नहीं पूरी करने पर तीन दोस्तों ने अपने ही किशोर साथी की हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी लाश कुएं से बरामद करने के साथ ही तीनों दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बिल्हौर थाना क्षेत्र में हुई।  पुलिस सूत्रों के दावे पर यकीन तो हत्या करने वाले तीनों दोस्तों ने अपनी अपनी प्रेमिकाओं की जरूरत पूरी करने के लिए ही 10 लाख की फिरौती नहीं मिलने पर ही घटना को अंजाम दिया।  परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि घटना के समय खुर्शीद अनवर जिम जाने के लिए निकला था। इसी दौरान उसके तीन दोस्तों ने उसका अपहरण कर लिया। और फिर 10 लख रुपए की फिरौती मांगनी शुरू की लेकिन जब मांग पूरी नहीं हो पाई तो उन्होंने गांव से एक किलोमीटर दूर उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। उसकी हत्या पत्थर से कुचल कर की गई।  इसके पहले परिवार वालों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन आरोपियों - हुसैनी, अनफ और अवशाद को हिरासत में ले लिया है। एक आरोपी अज्जू अभी फरार ...

कानपुर में पैसों के लिए फेल किए जाने से फांसी पर लड़की छात्रा : जांच शुरू

Image
कानपुर । ₹20 हजार नहीं देने पर फेल किए जाने से नाराज छात्रा ने फांसी लगा ली।जानकारी होने पर उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा है। वहीं राम नर्सिंग कॉलेज के छात्रों में भी रोष व्याप्त है । फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक दोषी पाए गए व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  मिली जानकारी के मुताबिक बर्रा दामोदर नगर के रहने वाले जयकरन सचान प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी रश्मि सचान टीचर है।  मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी देते हुए पिता जयकरन ने बताया कि बेटी आरती सचान (21) रामा यूनिवर्सिटी से नर्सिंग के चौथे साल की पढ़ाई कर रही है। 20 फरवरी को उसका सेमेस्टर रिजल्ट आया था। इसमें उसे आधे नंबर से फेल कर दिया गया। इस वजह से आरती तनाव में थी।  पिता द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक वह मां से भी फोन पर बात करते हुए रिजल्ट को लेकर रोई थी। इस घटना की जानकारी तभी जब मिलने के बाद उसका फोन नहीं उठा। तब वहां पहुंचकर खिड़की से झांक कर देखा तो कमरे में आरती फांसी के फंदे सी ल...

कानपुर में गोविंद नगर थाने से नकदी समेत लाखों के जेवरात गायब, मालखाने के पूर्व इंचार्ज के खिलाफ दर्ज हुई एफ आई आर

Image
कानपुर। गोविंद नगर थाने के मालखाने से लाखों रुपए की नकदी और जेवरात गायब हो गये। मामले में माल खाने के पूर्व हेड कांस्टेबल और वर्तमान में लखनऊ में तैनात दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ,जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करदी है।   जानकारी के मुताबिक इस गायब माल में 19 लाख की नगदी के साथ सोने की अंगूठियां और कई मोबाइल भी शामिल हैं। जिस पर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह की ओर से पूर्व मालखाना मुहर्रिर व वर्तमान में लखनऊ के चौक थाने में तैनात दरोगा दिनेश चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ गंभीर धाराओं में गोविंद नगर थाने में ही एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आरोप है कि पूर्व में तैनात मुहर्रिर मालखाना का चार्ज मौजूदा समय में तैनात इंचार्ज को नहीं सौंप रहे थे। सख्ती के बाद जब मालखाने का चार्ज सौंपा तो मिलान के दौरान कैश, जेवरात समेत अन्य सामान मालखाने से गायब मिला। इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक दिनांक 22 अक्तूबर 2020 से 17 अक्तूबर 2022 तक गोविंद नगर थाने में मालखाना मुहर्रिर के पद पर दिनेश चंद्र तिवारी तैनात थे। दिनेश चंद्र अब मौजूदा समय में थाना कोतवाली चौक ...

5 गुना बढ़ा गठिया, डॉ एके अग्रवाल के निर्देशन में 1 और 15 मार्च को लखनऊ के डॉक्टर पटेल लगाएंगे कानपुर के सत्या में कैंप

Image
  कानपुर। अपंग होने की हद तक घुटनों और जोड़ों में दर्द यानी गठिया आदि की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह बीते 10 सालों में पांच गुना बड़ी है ,जिसको लेकर चिकित्सक समुदाय भी बहुत चिंतित है। लगातार बढ़ती जा रही गठिया की समस्या से निजात दिलाने के इरादे से ही आगामी 01और 15 मार्च 2025 यानी ओपीडी महीने के पहले एवं तीसरे शनिवार को जाने माने अस्थि रोग विशेषज्ञ सुविख्यात डॉक्टर ए के अग्रवाल की अगुवाई में यहां के बर्रा 6 स्थित सत्या हॉस्पिटल में शाम 04 से 06 बजे तक लखनऊ के गठिया रोग विशेषज्ञ टीम डॉक्टर डॉ ए जी पटेल द्वारा लगाए जाने वाले कैंप में आने वाले मरीजों को जोड़ों, मांसपेशियों में दर्द, सूजन एवं जकड़न से भी निजात दिलाई जाएगी। इसके लिए आयुष्मान भारत समेत सभी कैशलेस कार्ड भी मान्य होंगे।  लगभग 5000 से ज्यादा घुटना, गठिया के मरीजों को ऑपरेशन के बगैर दवाओं, इंजेक्शन के बल पर अपने सत्या हॉस्पिटल बर्रा में ठीक कर चुके देश के जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए के अग्रवाल ने दावा किया कि चिकित्सा जगत ने जिस तरह की प्रगति की है उसके तहत बगैर ऑपरेशन के भी घुटनों और गठिया आदि की समस्या ...

इनकम टैक्स के छापों में एसएनके पान मसाला समूह की राजफाश हुई अरबों की अघोषित संपत्तियां, 12 करोड़ कैश बरामद

Image
- देशभर में एस एन के समूह के 47 ठिकानों पर लगातार जारी छापेमारी में अबतक कन्नौज, फर्रुखाबाद, नोएडा, दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत दक्षिण भारत के कई शहरों में अरबों की अघोषित संपत्तियां का हुआ राजफाश ,50 करोड़ से ज्यादा की कर चोरी का अनुमान,मिले जमीनों के दस्तावेज और बोगस कंपनियों के भी रिकॉर्ड  कानपुर। कर चोरी करने वाले उद्योगपतियों पर सरकार का शिकंजा लगाता जारी है ,जिसके क्रम में एसएनके पान मसाला समूह और उससे जुड़े कारोबारियों के देशभर में 47 ठिकानों पर जारी छापेमारी के दौरान अबतक बड़ी संख्या में जमीनों के दस्तावेज और बोगस कंपनियों के रिकॉर्ड मिले हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में कन्नौज, फर्रुखाबाद, नोएडा, दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत दक्षिण भारत के कई शहरों के 45 ठिकानों पर अब तक अरबों की अघोषित संपत्तियां का राजफाश हुआ है। वहीं समूह के चेयरमैन स्थित स्वरूप नगर आवास से करीब 12 करोड़ रुपए की कैश रिकवरी भी हुई है। वहीं कन्नौज में चल रही छापेमारी के दौरान वहां भी कैश बरामद किया गया है। वहां नोटों को गिनने के लिए मशीन भी लाई गई है। इस बीमारी की अभी दो-तीन दिन और जारी रहने की...

14 फरवरी को गोविंद नगर में वाहनों की नीलामी के लिए सक्रिय हुए कानपुर के कबाड़ी

Image
- नीलामी से यूपी सरकार को भारी राजस्व लाभ की संभावना   - एसीएम प्रथम की अध्यक्षता में 14 फरवरी को गोविंद नगर में होगी 21 वाहनों की नीलामी कानपुर। शहर की पुलिस थानों में करोड़ों रुपए के मूल्य वाले दो पहिया और चौपहिया वाहन कबाड़ के ढेर बन चुके हैं। सरकार को कुछ न कुछ राजस्व का लाभ हो। अब इसी इरादे से कबाड़ हो चुके इन सभी वाहनों की नीलामी भी की भी तैयारी कर ली गई है ,जिसको लेकर  शहर भर के कबाड़ी भी सक्रिय हो गए हैं। इनमें से कई कम से कम बोली लगाकर पूरा माल हासिल करने के भी जुगाड़ में लगे हैं। उनकी नजर आजकल गोविंद नगर थाने पर है ,जहां कल 14 फरवरी को आधा दर्जन माल मुकदमाती समेत 21 वाहनों की नीलामी होने वाली है।  यद्यपि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम की अध्यक्षता में 14 फरवरी को गोविंद नगर में वाहनों की होने वाली नीलामी से पहले पुलिस यह भी हर संभव कोशिश कर चुकी है जिससे किसी भी वहां धारक को किसी भी तरह की शिकायत का मौका ना मिले।  खास बात यह भी की संबंधित नीलाम किए जाने वाले संबंधित वाहनों के संदर्भ में आज तक कोई न्यायालय भी नहीं पहुंचा, जिसके फलस्वरूप ही इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ...

बिहार के लिए गायों की तस्करी करने वाले इनामी गौ तस्कर को कानपुर में एसटीएफ ने दबोचा

Image
गौ तस्कर मोहम्मद तालिब 6 - 👉मांग अधिक होने की वजह से बिहार के लिए लंबे अरसे से गायों की तस्करी कर रहा था मोहम्मद तालिब   कानपुर। गायों की तस्करी करने वाले शातिर  अपराधी तस्करों पर यूपी एसटीएफ की नजर टेढ़ी है। उसने एक ऐसे इनामी अपराधी गो तस्कर को गिरफ्तार किया है जो मांग ज्यादा होने की वजह से गायों की तस्करी बिहार के लिए कर रहा था। एसटीएफ की कानपुर इकाई ने उसे यहां आरोल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उस पर ₹50000 का इनाम भी घोषित था।  सूत्रों ने बताया कि इस शातिर गौतस्कर के बारे में सूचना एसटीएप कानपुर यूनिट के प्रभारी शैलेन्द्र सिंह को मिली थी। इस सूचना के मुताबिक पटैला जौनपुर निवासी शातिर गो तस्कर मोहम्मद तालिब अरौल स्थित टॉल प्लाजा की तरफ मौजूद था। एस टी एफ को यह भी सूचना मिली थी कि वह फिर से घटना को अंजाम देने वाला है।  जानकारी के मुताबिक इसी सूचना केआधार पर एसआई राहुल परमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी, अरविंद सिंह, देवेश द्विवेदी, अशोक राजपूत, चन्द्रप्रकाश सिंह और सिपाही सत्यम यादव की टीम को उसकी लोकेशन आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से अ...

पटका और फिर गला दबाकर मार डाला, कानपुर में गिरफ्तार किशोरी का हत्यारा

Image
पुलिस गिरफ्त में आरोपी कानपुर। महराजपुर थाना क्षेत्र में हुई एक किशोरी की हत्या का खुलासा हो गया है ।  गिरफ्तार किए गए हत्यारे ने पुलिस को बताया कि उसने सबसे पहले लड़की को जमीन पर उठाकर पटका और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।  आज बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार यादव ने पत्रकारों को बताया यह किशोरी महाराजपुर के सिकठिया में लापता हुई थी।  नशे में बदनीयती से किशोरी को अरहर के खेत मे ले जाने यहां उसके विरोध पर पटकने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या करने वाले इस  आरोपी को सरसौल आरओबी के पास से गिरफ्तार किए जाने की जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार यादव ने बताया कि महाराजपुर के गांव सिखटिया निवासी पीड़ित ने महाराजपुर पुलिस को 27 जनवरी की रात सूचना दी थी कि उनकी  14 वर्षीय बेटी शाम साढ़े पांच बजे घर से बकरी खोजने के लिए गई थी, जो वापस नहीं लौटी। उसकी काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला। मामले में पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस के अनुसार उसकी लाश 30 जनवरी की सुबह साढ़े आठ बजे लक्स ईंट भट्ठे के सामने अरहर के खेत में पड़ी मिली...