Posts

Showing posts with the label कानपुर दक्षिण

Kanpur :स्वाभिमान सम्मेलन में ब्राह्मणों ने दिखाई एकजुटता

Image
""आम जन का,खास अखबार "" 👉ब्राह्मणो को पहले ब्राह्मण बनना होगा फिर राजनैतिक दल मे सक्रिय हो तभी ब्राह्मणो का उत्थान सम्भव होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष    सर्वब्राह्मण विकास परिषद कानपुर दक्षिण जिला द्वारा आयोजित ब्राह्मण स्वाभिमान सम्मेलन आजाद पार्क बर्रा 8 कानपुर मे प्रदेश अध्यक्ष पं कौशल किशोर अवस्थी की अध्यक्षता मे हुआ सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी के चित्र पर अमिताभ बाजपेयी ने चित्र पर माल्यार्पण किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पं कमल किशोर अवस्थी ने कहा कि ब्राह्मण देश का सदैब नेतृत्व करता रहा है परंतु आज राजनैतिक क्षेत्र मे पिछडता जा रहा है  उन्होंने ने कहा ब्राह्मणो को पहले ब्राह्मण बनकर अपने समाज के हित के लिए कार्य करना होगा फिर अपनी मनपसंद  किसी राजनैतिक दल केलिए काम करना चाहे तो करे। चुनाव आने पर हर राजनैतिक दल ब्राह्मणो का हितैषी बन कर वोट मागता है और चुनाव हो जाने के बाद ब्राह्मणो से दूरी बना लेता है और ब्राह्मण हित की बात नही करता है इसी कारण ब्राह्मण पिछडता जा रहा है। श्री अवस्थी ने कहा कि ब्राह्मणो को राजनैतिक दलों का मोह छोडना होगा तभी ...