Posts

Showing posts with the label कानपुर

कानपुर में 8 पुलिस वालों के हत्यारोपी कुख्यात विकास दुबे के खजांची का भाई गिरफ्तार

Image
- 👉खरीदी गई कार के पैसे मांगने पर उन्नाव के शिक्षक के साथ की मारपीट और दी धमकी कानपुर। गोली मारकर हत्या के रूप में डीएसपी समेत 8 पुलिस वालों को शहीद करने वाले और बाद मेंमुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के भाई को शोभित को आज शनिवार को स्वरूप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह खरीदी गई कर के ना तो रुपए दे रहा था और ना ही उसे वापस कर रहा था। पुलिस के मुताबिक शोभित में यह कार उन्नाव के शिक्षक से कार खरीदी थी। जब शिक्षक ने विरोध किया तो उसे पीट भी दिया। जिसके बाद पीड़ित शिक्षक ने घटना की शिकायत स्वरूप नगर पुलिस से की। जानकारी देते हुए स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबलि पांडेय ने बताया- उन्नाव निवासी शिक्षक शैलेंद्र सिंह ने बिकरू कांड के आरोपी जय बाजपेई के ब्रम्ह नगर में रहने वाले भी शोभित को कार बेची थी। शोभित ने कार तो खरीद ली, लेकिन आरोप है कि न ही पूरी पेमेंट की और न ही कार ट्रांसफर करा रहा था। शिक्षक को पता चला कि एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई का शोभित भाई है। शोभित नजीराबाद थाने का गैंगस्टर है। इस पर टीचर ने कार ट्रांसफर कराने के लिए...

केडीए के अधिशासी अभियंता मयंक यादव की अगुवाई में कब्जा मुक्त हुई कानपुर की बारात शालाएं

Image
                      ""आम जन का,खास अखबार "" 👉- जनता के लिए केडीए ने की बरात शालाओं के संचालन की तैयारी -👉कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता मयंक यादव की अगुवाई में कब्जों से मुक्त कराई गई की लगभग एक दर्जन बारात शालाएं कानपुर। यहां का कानपुर विकास प्राधिकरण अपनी सभी संपत्तियों को हर तरह से संरक्षित करने में लगातार जुटा हुआ है। इसी के साथ कानपुर विकास प्राधिकरण सभी सामुदायिक केंद्रों बारात शालाओं को आम जनमानसके लिए उपलब्ध कराने की भी तैयारी को अंतिम रूप दे चुका है जिसके तहत बहुत जल्द टेंडर भी डाले जाएंगे।  शहर की लगभग एक दर्जन 1 दर्जन बारात शालाओं को संरक्षित और सुव्यवस्थित करने के इस अभियान में कानपुर विकास प्राधिकरण के निष्पक्ष और पारदर्शी कार्य शैली के कठोर परिश्रमी अधिशासी अभियंता एक्सीएन मयंक यादव अपनी टीम के साथ लगातार जुटे हुए हैं ,जिसके तहत उन्हें शहर की लगभग सभी एक दर्जन बारात शालाओं को अवैध कब्जों से मुक्त कराने में भी सफलता मिली है।  अधिशासी अभियंता के रूप में यहां अपनी चुनौती पूर्ण नियुक्ति के बाद से ह...

कानपुर में पुलिस अभिरक्षा में भागा हिस्ट्रीशीटर माठा मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो सिपाही सस्पेंड

Image
                 ""आम जन का,खास अखबार "" - 👉शातिर अपराधी के हिरासत से भागने पर दो सिपाही सस्पेंड कानपुर। यहां जिला जेल से कोर्ट में पेशी पर आने के दौरान पुलिस को चकमा देकर हिरासत से भागा शातिर लुटेरा आरिफ उर्फ माठा पनकी की थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पैर में गोली लगने की वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।  जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार होने के बाद दिनभर पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर उसकी तलाश करती रहीं थी। इसी बीच मिली सटीक सूचना के आधार पर देर रात पनकी पुलिस ने कपली अंडरपास के पास मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके बाएं पैर में गोली लग गई। आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया गया है।  पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पनकी के गंगागंज निवासी माठा पर पनकी के अलावा शहर के कई थानों में लूट,...

कानपुर : 26 जनवरी को लॉन्च होगा सनातन युग के नाम से ओ टी टी चैनल, प्ले स्टोर से होगा डाउनलोड

Image
                       ""आम जन का,खास अखबार "" सनातन युग के द्वारा आयोजित हुई प्रेस वार्ता।  👉युवाओं में जागरूकता और अपने धर्म के प्रति  लायेंगे रुचि - रोहित सिंह  कानपुर नगर के बर्रा में आयोजित प्रेसवार्ता सनातन युग के चैनल लिए आयोजित हुई। वार्ता में बताया गया कि सनातन युग के नाम से ओटीटी चैनल 26 जनवरी को लॉन्च हो रहा है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसकी नींव रोहित सिंह ने रखी है रोहित सिंह ग्राम बड़ा गांव ककरहा जिला बांदा के रहने वाले हैं। रोहित सिंह ने बताया की उनका मकसद सनातन धर्म को और ज्यादा से ज्यादा विस्तार करना और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना है। हमारी युवा पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता के चक्कर में और बॉलीवुड वेब सीरीज की गंदगी में घुसते जा रहे हैं सनातन युग चैनल के माध्यम से सनातन धर्म की जानकारी पहुंचेगी जिससे युवाओं में जागरूकता आएगी और अपने धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी।  इस चैनल में सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें कोई भी वर्ग की वीडियो फ़ोटो नहीं होंगी इसमें कई अलग अलग कैटगरी हैं, सनातन युग में...

कानपुर :समाजवादी युवजन सभा ने चलाया पीडीए हस्ताक्षर अभियान

Image
समाजवादी युवजन सभा कानपुर महानगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी के नेतृत्व में नौबस्ता चौराहे पर पीडीए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें जातीय जनगणना,बेरोजगार नौजवान व्यापारियों का उत्पीड़न सरकारी संस्थाओं का निजीकरण आदि प्रमुख मुद्दे रहे।अर्पित त्रिवेदी ने कहा आज भाजपा सरकार लगातार व्यापारियों नौजवान महिलाओं किसानों का उत्पीड़न कर रही है।महंगाई दर लगातार बढ़ रही है लेकिन सरकार आंख बंद करके बैठी है।आवाज उठाने पर छात्रों किसानों को लाठी और मुकदमे कर दिए जाते हैं।राहगीरों ने 2027 में समाजवादी सरकार बनाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फ़ज़ल महमूद ,मिंटू यादव रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय श्रीवास्तव, विनोद यादव ,रोहित राजपूत ,मुकेश दीक्षित ,निकेश चौधरी, अभय मिश्रा, मो क़ासिद ,जीतू कैथल, गौतम निगम, सत्यम ठाकुर, संजय यादव, ईशू यादव ,आलेख सिंह ,शनि सागर ,शिवम जायसवाल, सत्यम पांडेय ,कृपा शंकर यादव ,हर्षित तिवारी, अरशद दद्दा, आनंद शुक्ला, रमेश यादव ,अरमान खान, दीपक खोटे, शादाब आलम, अंशु बक्सरिया, ननद किशोर, रोहित त्रिवेदी ,अंकुर ,उत्तम पटेल,संतोष पांडेय, उमेश वर्मा ,रामजी सविता ,सलमान शेख ...

कानपुर में गर्लफ्रेंड की जरूरत के लिए बैंक लुटेरा बना बीएससी का छात्र

Image
-👉बैंक कैशियर और चौकीदार को घायल करके एसबीआई घाटमपुर में की थी लूट की असफल कोशिश कानपुर। घाटमपुर में भारतीय स्टेट बैंकमें लूट की कोशिश करने में पकड़ा गया बीएससी का छात्र रवि अपनी प्रेमिका की जरूरत पूरी करने के लिए ही इस अपराध को अंजाम दिया लेकिन उसकी यह कोशिश सफल नहीं हुई क्योंकि उसे पहले ही पकड़ लिया गया। इस दौरान उसने बैंक कैशियर और गार्ड सहित तीन लोगों को चाकू मार कर घायल भी कर दिया । इस बीच पुलिस ने उससे गहन पूछताछ में जो जानकारी हासिल की है ,उसके मुताबिक वह अपनी प्रेमिका की ज़रूरतें पूरी करने के लिए ही बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने आया था।   पकड़ा गया किसान अवधेश का 21 साल का लुटेरा बेटा लवी घाटमपुर के संचितपुर गांव का रहने वाला है। वह हरदेवी स्मृति कॉलेज में बीएससी थर्ड ईयर का छात्र है जबकि बड़ा भाई अभय दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। 1ii10eq6t0f65bea8c0 अवगत कराते चले कि घाटमपुर के पतारा स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में कल शनिवार को एक असलहाधारी हमलवार लूट के इरादे से घुस गया था। गार्ड ने रोका तो झड़प हो गई। वहीं, आरोपित को पकड़ने पहुंचे बैंक मैनेजर, कैशियर और ग...

कानपुर में बलात्कार मामले में बरी हुआ शुद्ध प्लस मालिक का बेटा सुनील खेमका

Image
बलात्कार का आरोपी सुनील खेमका 👉शादी के नाम पर यौन शोषण रेप के आरोपी सुनील खेमका को मिला सबूत के अभाव में बरी होने का मौका  कानपुर। आज यहां शुक्रवार को न्यायालय ने जाने-माने उद्यमी और शुद्ध प्लस पान मसाला के मालिक सुनील खेमका के बेटे आयुष खेमका को बलात्कार के केस से बरी कर दिया।  कानपुर कोर्ट ने उसे यह लाभ सबूतों के अभाव में मिला।  घटनाक्रम के मुताबिक 2019 में एक युवती ने आयुष खेमका पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई थी। केस का ट्रायल पूरा होने पर आठ कलियां मामला एडीजे योगेश कुमार की कोर्ट में चल रहा था। मार्च, 2019 में कल्याणपुर इंदिरा नगर के एक अपार्टमेंट में रहने वाली लड़की द्वारा इस मामले में सुनील के माता-पिता पर भी मारपीट का आरोप लगाया गया था।  इस लड़की द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा था कि आयुष खेमका ने उसके साथ फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद हम दोनों के बीच चैट होने लगी। एक दिन आयुष ने मुझसे मिलने को कहा। इसके बाद हम दोनों मिले और फिर कई मुलाकातें हुईं।  लड़की के मुताबिक इस दौरान आयुष ने मुझे शादी के लिए ...

कानपुर :गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा वितरित किए गए गर्म कपड़े

Image
👉फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक जिले में बच्चों को होगा गर्म कपड़ों का वितरण - राजनाथ पाण्डेय  गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा नगर के दर्शनपूर्वा सेंट्रल पार्क में संस्था के द्वारा चल रहे शिक्षण संस्थान के करीब 80 छात्र छात्राओं को गर्म कपड़े जैसे इनर एवं पैजामी सहित खाद्य पदार्थ वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कानपुर उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आशीष सचान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आए हुए अतिथि का स्वागत पदाधिकारियों ने माल्यार्पण एवं शाल पहनाकर स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आशीष सचान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजनाथ पाण्डेय के द्वारा चलाई जा रही फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए हर संभव मदद का वादा किया तथा समाज से अपील भी की इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जिससे निर्धन निर्बल असहाय लोगों का भी  उत्थान हो सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजनाथ पाण्डेय ने बताया कि विगत वर्षों से फाउंडेशन निरंतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में समाज के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही हैं। राजनाथ पाण्डेय के मुताबिक जन जन तक शिक्षा पहुंच...

कानपुर :नेककाज चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा मजदूरों को वितरित किए गए गजक के डिब्बे

Image
                👉मकर संक्रांति पर्व सहित सभी पर्वों पर सोसायटी मजदूरों को वितरित करती है मिष्ठान के डिब्बे। अध्यक्ष सुनील मेहता  कानपुर : नेककाज चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा दादा नगर एसबीआई चौराहे पर मकर संक्रांति पर्व पर  आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद सैकड़ो मजदूरों एवं व्यक्तियो को कम्बल वितरित किए गए। इस मौके पर अध्यक्ष सुनील मेहता एवं उपाध्यक्ष अखिलेश गर्ग ने बताया कि विगत वर्षों से सोसायटी अनाथालय एवं वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री एवं आवश्यक सामग्री वितरित की जाती है। तथा मूकबधिर एवं दृष्टिबाधित बच्चों के लिए शिक्षा में अनुदान दिया जाता है। वही उपाध्यक्ष अरुण मिश्रा तथा सचिव आलोक त्रिपाठी ने कहा कि आज मकर संक्रांति पर्व पर मजदूरों एवं कामगारों को सोसायटी मिठाईयां तथा अन्य सामग्री वितरित कर उनको खुशियां देने का कार्य सोसायटी के द्वारा किया गया।  गजक के डिब्बे जैसे ही जरूरतमंदों एवं मजदूरों को मिले उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी। गजक का डिब्बा पाकर महिला कामगार सोनी ने सोसायटी के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए किए जा रहे कार्यों की सरा...

Kanpur:मकर संक्रांति पर कानपुर में लाखों ने लगाई गंगा में डुबकी

Image
                            ""आम जन का,खास अखबार "" कानपुर। यहां मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाने के साथ ही लाखों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शहर के  बिठूर, अटल, परमट, सरसैया, मैस्कर, सिद्धनाथ, शुक्लागंज समेत सभी 14 घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे्। इसके लिए घाटों पर श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने के साथ ही उनके सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये थे। आज मकर संक्रांति के पर्व के लिए अटल घाट से सरसैया घाट के बीच जल पुलिस के जवान के साथ ही 10 गोताखोरों तैनाती रहे। बैरीकेडिंग के साथ ही सरसैया घाट पर गंगा तट तक पहुंचाने के लिये 5 वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किये गये थे। साथ ही स्नान को लेकर अटल, परमट और सरसैया घाट पर विशेष तैयारी की गई थी। यहां घाटों को सजाया गया था। बल्लियां लगाकर झालर लगाई गईं थीं। सरैसाया घाट पर विशेष गंगा आरती के लिये स्थल भी बनाया गया था।  मकर संक्रांति के इस मौके यहां भजनों और आरती की रसधार भी बहती नजर आई। श्रद्धालुओं क...

Kanpur: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Image
                          ""आम जन का,खास अखबार "" 👉 शिक्षा ही विकास की जननी, धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी- प्रदेश अध्यक्ष  कानपुर मंडल मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर के द्वारा आयोजित कानपुर मंडल के कानपुर जिले के पद ग्रहण समारोह एवं सदस्यता अभियान का आयोजन कानपुर नगर के काकादेव में किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज सिंह भदौरिया ने समापन पर राणा प्रताप चौराहे का लोकार्पण पदाधिकारियों के संग किया।  मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर के द्वारा आयोजित पद ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज भदौरिया एवं वरिष्ठ महामंत्री धीरेन्द्र सिंह भदौरिया तथा प्रदेश संगठन मंत्री पंकज राजावत का स्वागत कार्यकर्ताओं ने मल्यार्पण एवं अंग भेंटकर किया। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने कहा सामाजिक एकता व एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज एकजुटता के साथ अपनी ताकत नहीं दिखाएगा तब तक समाज की इसी तरह अनदेखी होती रहेगी। उन्होंने...

आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने सीखी आत्मरक्षा की तरकीबें

Image
👉बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में बताना भी बेहद जरूरी - डायरेक्टर सौरभ शुक्ला  कानपुर डिफेन्स फिजिकल एकेडमी के द्वारा आत्मरक्षा शिविर का आयोजन नौबस्ता स्थित एकेडमी परिसर में किया गया। शिविर के दौरान ट्रेनर ने अभ्यर्थियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। इस दौरान प्रशिक्षक ने छात्राओं को गुड टच-बेड टच की भी जानकारी दी। डायरेक्टर सौरभ शुक्ला ने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण न केवल शारीरिक सुरक्षा के बारे में सिखाता है बल्कि परिस्थितिजन्य जागरूकता पर भी जोर देता है। बच्चों को सिखाया जाता है कि खतरों को कैसे पहचानें और संघर्षों को कैसे कम करें और खतरे को भांपते ही तुरंत निर्णय कैसे लें।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर से बालिकाओं में आत्मरक्षा के गुणों के विकास होता है। आत्मिक क्षमता भी बढ़ती है। जिससे भारतीय संस्कृति की रक्षा संभव है। डायरेक्टर सौरभ शुक्ला ने कहा कि जब शस्त्र बल होता है तभी शास्त्रों की रक्षा हो पाती है। तथा एकेडमी और स्वयं उनका उद्देश्य संस्कृति रक्षा, शक्ति संचय तथा सेवा करना है। शिविर में भाग ले रही अभ्यर्थी अंकिता ने कहा कि अब वह दुपट्टा व चाबी को भी हथियार...

शहीद जवान पवन के लिए गांव में गम की लहर, जम्मू से कानपुर आज पहुंचेगा शव

Image
                       ""आम जन का,खास अखबार "" 👉अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ो लोगों का गांव पहुंचना जारी, सपा विधायक ने दी श्रद्धांजलि कानपुर। ट्रक के खाई में गिरने से जम्मू में शहीद होने वाले जवानों में कानपुर के शिवराजपुर स्थित दुर्गापुर गांव में रहने वाले सेना के जवान पवन यादव (35) का भी नाम शामिल है। शाहिद पवन यादव का शव जम्मू कश्मीर से आज सोमवार को कानपुर पहुंचने की संभावना बताई गई है।  वहीं आज रविवार दोपहर को समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा नेता मुनींद्र शुक्ला सपाइयों के एक दल के साथ सेना के जवान के घर पहुंचे। चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देते हुए परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। सेना के जवान पवन की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार ही नहीं गांव के कई घरों में चूल्हा तक नहीं जला। यहां पूरी रात पार्थिव शरीर के इंतजार में सैकड़ों लोग और महिलाएं घर के बाहर आग जलाकर बैठे रहे। घर पर रिश्तेदार और नजदीकियों के आने का सिलसिला जारी है। इस बीच पुलिस और जिला प्रशासन की भी एक टीम पहुंच गई और वहां पर इंतजाम करने...

कानपुर में भी हो रही चार बेटियों के साथ पत्नी के हत्यारे बदर की तलाश ,कई जगह छापे

Image
                        ""आम जन का,खास अखबार "" -👉आगरा के बदर मोहम्मद ने बेटे के साथ मिलकर लखनऊ के होटल में की थी चार बेटियों और पत्नी की हत्या कानपुर। मूल रूप से आगरा के रहने वाले बदर की यहां कानपुर में भी तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए यहां कई ठिकानों पर लखनऊ पुलिस ने भी छापे मारे हैं।  बदर मोहम्मद ने बेटे के साथ मिलकर अपनी चार बेटियों और पत्नी की लखनऊ की एक होटल में हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बदर अभी तक फरार है ,जिसके कानपुर में मौजूद होने की सूचना पर लखनऊ पुलिस ने कई जगह छापे मारे हैं लेकिन सफलता नहीं मिलने पर यहां उसकी तलाश लगातार जारी है।  लखनऊ के चारबाग स्थित शरणजीत होटल में मैं हुए इस बहुचर्चित हत्याकांड की वजह पड़ोसियों द्वारा आरोपी के परिवार का उत्पीड़न करना और उसमें पुलिस द्वारा सहयोग न किए जाने जैसे आरोपों से जुड़ी हुई है। इस बीच पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि फरार चल रहे बदर के पकड़े जाने के बाद ही घटना के राज खुलेंगे। क्योंकि अरशद के साथ मिलकर उसने हत...