Posts

Showing posts with the label इनकम टैक्स छापा

इनकम टैक्स के छापों में एसएनके पान मसाला समूह की राजफाश हुई अरबों की अघोषित संपत्तियां, 12 करोड़ कैश बरामद

Image
- देशभर में एस एन के समूह के 47 ठिकानों पर लगातार जारी छापेमारी में अबतक कन्नौज, फर्रुखाबाद, नोएडा, दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत दक्षिण भारत के कई शहरों में अरबों की अघोषित संपत्तियां का हुआ राजफाश ,50 करोड़ से ज्यादा की कर चोरी का अनुमान,मिले जमीनों के दस्तावेज और बोगस कंपनियों के भी रिकॉर्ड  कानपुर। कर चोरी करने वाले उद्योगपतियों पर सरकार का शिकंजा लगाता जारी है ,जिसके क्रम में एसएनके पान मसाला समूह और उससे जुड़े कारोबारियों के देशभर में 47 ठिकानों पर जारी छापेमारी के दौरान अबतक बड़ी संख्या में जमीनों के दस्तावेज और बोगस कंपनियों के रिकॉर्ड मिले हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में कन्नौज, फर्रुखाबाद, नोएडा, दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत दक्षिण भारत के कई शहरों के 45 ठिकानों पर अब तक अरबों की अघोषित संपत्तियां का राजफाश हुआ है। वहीं समूह के चेयरमैन स्थित स्वरूप नगर आवास से करीब 12 करोड़ रुपए की कैश रिकवरी भी हुई है। वहीं कन्नौज में चल रही छापेमारी के दौरान वहां भी कैश बरामद किया गया है। वहां नोटों को गिनने के लिए मशीन भी लाई गई है। इस बीमारी की अभी दो-तीन दिन और जारी रहने की...