Posts

Showing posts with the label आत्मरक्षार्थ शिविर

आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने सीखी आत्मरक्षा की तरकीबें

Image
👉बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में बताना भी बेहद जरूरी - डायरेक्टर सौरभ शुक्ला  कानपुर डिफेन्स फिजिकल एकेडमी के द्वारा आत्मरक्षा शिविर का आयोजन नौबस्ता स्थित एकेडमी परिसर में किया गया। शिविर के दौरान ट्रेनर ने अभ्यर्थियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। इस दौरान प्रशिक्षक ने छात्राओं को गुड टच-बेड टच की भी जानकारी दी। डायरेक्टर सौरभ शुक्ला ने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण न केवल शारीरिक सुरक्षा के बारे में सिखाता है बल्कि परिस्थितिजन्य जागरूकता पर भी जोर देता है। बच्चों को सिखाया जाता है कि खतरों को कैसे पहचानें और संघर्षों को कैसे कम करें और खतरे को भांपते ही तुरंत निर्णय कैसे लें।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर से बालिकाओं में आत्मरक्षा के गुणों के विकास होता है। आत्मिक क्षमता भी बढ़ती है। जिससे भारतीय संस्कृति की रक्षा संभव है। डायरेक्टर सौरभ शुक्ला ने कहा कि जब शस्त्र बल होता है तभी शास्त्रों की रक्षा हो पाती है। तथा एकेडमी और स्वयं उनका उद्देश्य संस्कृति रक्षा, शक्ति संचय तथा सेवा करना है। शिविर में भाग ले रही अभ्यर्थी अंकिता ने कहा कि अब वह दुपट्टा व चाबी को भी हथियार...