Posts

Showing posts with the label आगरा

कानपुर में भी हो रही चार बेटियों के साथ पत्नी के हत्यारे बदर की तलाश ,कई जगह छापे

Image
                        ""आम जन का,खास अखबार "" -👉आगरा के बदर मोहम्मद ने बेटे के साथ मिलकर लखनऊ के होटल में की थी चार बेटियों और पत्नी की हत्या कानपुर। मूल रूप से आगरा के रहने वाले बदर की यहां कानपुर में भी तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए यहां कई ठिकानों पर लखनऊ पुलिस ने भी छापे मारे हैं।  बदर मोहम्मद ने बेटे के साथ मिलकर अपनी चार बेटियों और पत्नी की लखनऊ की एक होटल में हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बदर अभी तक फरार है ,जिसके कानपुर में मौजूद होने की सूचना पर लखनऊ पुलिस ने कई जगह छापे मारे हैं लेकिन सफलता नहीं मिलने पर यहां उसकी तलाश लगातार जारी है।  लखनऊ के चारबाग स्थित शरणजीत होटल में मैं हुए इस बहुचर्चित हत्याकांड की वजह पड़ोसियों द्वारा आरोपी के परिवार का उत्पीड़न करना और उसमें पुलिस द्वारा सहयोग न किए जाने जैसे आरोपों से जुड़ी हुई है। इस बीच पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि फरार चल रहे बदर के पकड़े जाने के बाद ही घटना के राज खुलेंगे। क्योंकि अरशद के साथ मिलकर उसने हत...