Posts

Showing posts with the label अपराध समाचार

कानपुर में गोविंद नगर थाने से नकदी समेत लाखों के जेवरात गायब, मालखाने के पूर्व इंचार्ज के खिलाफ दर्ज हुई एफ आई आर

Image
कानपुर। गोविंद नगर थाने के मालखाने से लाखों रुपए की नकदी और जेवरात गायब हो गये। मामले में माल खाने के पूर्व हेड कांस्टेबल और वर्तमान में लखनऊ में तैनात दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ,जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करदी है।   जानकारी के मुताबिक इस गायब माल में 19 लाख की नगदी के साथ सोने की अंगूठियां और कई मोबाइल भी शामिल हैं। जिस पर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह की ओर से पूर्व मालखाना मुहर्रिर व वर्तमान में लखनऊ के चौक थाने में तैनात दरोगा दिनेश चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ गंभीर धाराओं में गोविंद नगर थाने में ही एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आरोप है कि पूर्व में तैनात मुहर्रिर मालखाना का चार्ज मौजूदा समय में तैनात इंचार्ज को नहीं सौंप रहे थे। सख्ती के बाद जब मालखाने का चार्ज सौंपा तो मिलान के दौरान कैश, जेवरात समेत अन्य सामान मालखाने से गायब मिला। इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक दिनांक 22 अक्तूबर 2020 से 17 अक्तूबर 2022 तक गोविंद नगर थाने में मालखाना मुहर्रिर के पद पर दिनेश चंद्र तिवारी तैनात थे। दिनेश चंद्र अब मौजूदा समय में थाना कोतवाली चौक ...