प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए फिरौती के लिए दोस्त का किया अपहरण ,10 लाख नहीं मिला तो मार डाला,



कानपुरI अपने-अपनी प्रेमिकाओं की जरूरत पूरा करने के लिए फिरौती में 10 लाख की मांग नहीं पूरी करने पर तीन दोस्तों ने अपने ही किशोर साथी की हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी लाश कुएं से बरामद करने के साथ ही तीनों दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बिल्हौर थाना क्षेत्र में हुई। 
पुलिस सूत्रों के दावे पर यकीन तो हत्या करने वाले तीनों दोस्तों ने अपनी अपनी प्रेमिकाओं की जरूरत पूरी करने के लिए ही 10 लाख की फिरौती नहीं मिलने पर ही घटना को अंजाम दिया। 
परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि घटना के समय खुर्शीद अनवर जिम जाने के लिए निकला था। इसी दौरान उसके तीन दोस्तों ने उसका अपहरण कर लिया। और फिर 10 लख रुपए की फिरौती मांगनी शुरू की लेकिन जब मांग पूरी नहीं हो पाई तो उन्होंने गांव से एक किलोमीटर दूर उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। उसकी हत्या पत्थर से कुचल कर की गई। 
इसके पहले परिवार वालों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन आरोपियों - हुसैनी, अनफ और अवशाद को हिरासत में ले लिया है। एक आरोपी अज्जू अभी फरार है। हुसैनी के पास से मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है।
परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि 11 भाई बहनों में मृतक सबसे छोटा था। उसके पिता नजीर अहमद प्रॉपर्टी डीलिंग और घरों में रंग-पुताई का काम करते हैं। एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित कुएं से बरामद खुर्शीद की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।।
सुनील बाजपेई(मनसा मेल संवाददाता).


Comments

Popular posts from this blog

उन्नाव: पुरवा में मार्ग दुर्घटना में 2 घायल, हालत गंभीर

""बुरा ना मानो होली है ,सबकी हमने खोली है"" जिसकी किस्मत असर दिखाये , उल्लू से नेता बन जाये -------------

उन्नाव : सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

कानपुर में पैसों के लिए फेल किए जाने से फांसी पर लड़की छात्रा : जांच शुरू