14 फरवरी को गोविंद नगर में वाहनों की नीलामी के लिए सक्रिय हुए कानपुर के कबाड़ी



- नीलामी से यूपी सरकार को भारी राजस्व लाभ की संभावना
 
- एसीएम प्रथम की अध्यक्षता में 14 फरवरी को गोविंद नगर में होगी 21 वाहनों की नीलामी

कानपुर। शहर की पुलिस थानों में करोड़ों रुपए के मूल्य वाले दो पहिया और चौपहिया वाहन कबाड़ के ढेर बन चुके हैं। सरकार को कुछ न कुछ राजस्व का लाभ हो। अब इसी इरादे से कबाड़ हो चुके इन सभी वाहनों की नीलामी भी की भी तैयारी कर ली गई है ,जिसको लेकर  शहर भर के कबाड़ी भी सक्रिय हो गए हैं। इनमें से कई कम से कम बोली लगाकर पूरा माल हासिल करने के भी जुगाड़ में लगे हैं। उनकी नजर आजकल गोविंद नगर थाने पर है ,जहां कल 14 फरवरी को आधा दर्जन माल मुकदमाती समेत 21 वाहनों की नीलामी होने वाली है। 
यद्यपि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम की अध्यक्षता में 14 फरवरी को गोविंद नगर में वाहनों की होने वाली नीलामी से पहले पुलिस यह भी हर संभव कोशिश कर चुकी है जिससे किसी भी वहां धारक को किसी भी तरह की शिकायत का मौका ना मिले। 
खास बात यह भी की संबंधित नीलाम किए जाने वाले संबंधित वाहनों के संदर्भ में आज तक कोई न्यायालय भी नहीं पहुंचा, जिसके फलस्वरूप ही इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह की अगुवाई में अतिरिक्त निरीक्षक इंस्पेक्टर अभय सिंह और प्रभारी मलखाना की टीम ने कल 14 फरवरी 2025 को होने वाली नीलामी की तैयारियों को अंतिम रूप भी दे दिया है।
सुनील बाजपेई (मनसा मेल संवाददाता)


Comments

Popular posts from this blog

उन्नाव: पुरवा में मार्ग दुर्घटना में 2 घायल, हालत गंभीर

""बुरा ना मानो होली है ,सबकी हमने खोली है"" जिसकी किस्मत असर दिखाये , उल्लू से नेता बन जाये -------------

उन्नाव : सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए फिरौती के लिए दोस्त का किया अपहरण ,10 लाख नहीं मिला तो मार डाला,

कानपुर में पैसों के लिए फेल किए जाने से फांसी पर लड़की छात्रा : जांच शुरू