उन्नाव : संपूर्ण समाधान दिवस में 162 शिकायतों में 7 का मौके पर हुआ निस्तारण
उन्नाव (सू0वि0) ।उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु तहसील पुरवा, उन्नाव में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी एवं पुसिल अधीक्षक श्री दीपक भूकर द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील पुरवा, उन्नाव में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 88, पुलिस विभाग की 24, विकास विभाग की 17, विद्युत विभाग की 12 सहित अन्य विभागों की 21 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 162 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कृषक कल्याण दुर्घटना योजना एवं दैवीय अपदा के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं फल देकर आर्थिक सहायता प्रदान की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय विशेष सावधानी बरतें। इस अवसर पर तहसील परिसर में संबंधित विभागों द्वारा राष्ट्रीय पोषण, समाज कल्याण, महिला कल्याण एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, खाद्य एवं रसद, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, राजस्व विभाग फार्मर रजिस्ट्री एवं स्वास्थ्य का कैंप लगाकर जनसमुदाय को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया साथ ही जरूरतमंदों को दवाएं भी वितरित की गयी। इस अवसर पर डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा बच्चों द्वारा बनाए गए माॅडल के संबंध में बच्चों से वार्तालाप कर सराहना व्यक्त की।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप द्वारिका प्रसाद, अधिशाषी अभियन्ता शारदा नहर शैलेश कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीती चन्द्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुनील शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, सहायक श्रमायुक्त एस0एन0नागेश, जिला कृषि अधिकारी शशांक, एस0ओ0सी0 डाॅ0 सुरेश सागर, परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद कुमार सिंह, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी ज्योति त्रिवेदी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आकांक्षा दुबे, जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर, जिला पंचात राज अधिकारी रामाधार, उप प्रभागीय वनाधिकारी संदीप पापरिया, उप जिलाधिकारी पुरवा उदित नारायण सेंगर, उप जिलाधिकारी पुरवा न्यायिक शालिनी सिंह, तहसीलदार पुरवा साक्षी राय, क्षेत्राधिकारी पुरवा अजय कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -राकेश तिवारी
मनसा मेल संवाददाता
Comments
Post a Comment