एम डी परिवहन निगम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ माघ मेले की तैयारी के संबंध में की समीक्षा


 जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें- एम डी परिवहन निगम 
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक श्री मासूम अली सरवर ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ माघ मेले मैं अगले स्नान पर्व की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ- 2025 के प्रथम शाही स्नान 14 जनवरी 2025  में आने वाली समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना एवं 29 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले मौनी अमावस्या से पूर्व उनका समाधान करने के निर्देश भी दिए।


 प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि अस्थाई बस स्टेशनों पर टॉयलेट, पीने के पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। व्यवस्था में किसी भी प्रकार के व्यवधान  को एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के माध्यम से शीघ्र ठीक कराएं। अधिकारी मेला ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरते तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जितने भी बसें मेला में लगाई गई हैं,वह सभी बसें क्षेत्रों से भेजना सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में अधिकारियों एवं बसों की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 को सफल बनाने में परिवहन व्यवस्था का महत्वपूर्ण रोल है। सभी अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करें एवं व्यवस्थाएं सुदृढ करते हुए आम जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
        पत्र सूचना शाखा 
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश



Comments

Popular posts from this blog

उन्नाव: पुरवा में मार्ग दुर्घटना में 2 घायल, हालत गंभीर

""बुरा ना मानो होली है ,सबकी हमने खोली है"" जिसकी किस्मत असर दिखाये , उल्लू से नेता बन जाये -------------

उन्नाव : सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए फिरौती के लिए दोस्त का किया अपहरण ,10 लाख नहीं मिला तो मार डाला,

कानपुर में पैसों के लिए फेल किए जाने से फांसी पर लड़की छात्रा : जांच शुरू