लखनऊ :यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और वास्तविक समय यात्रा जानकारी को बढ़ावा देने के लिए रोडवेज में लांच हुआ मार्गदर्शी ऐप

 👉यह डिजिटल कदम सार्वजनिक परिवहन में एक नई क्रांति लाएगा - दयाशंकर सिंह 
लखनऊ ।
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और वास्तविक समय यात्रा जानकारी को बढ़ावा देने के लिए मार्गदर्शी ऐप पेश किया है। उन्होंने बताया कि यह डिजिटल कदम सार्वजनिक परिवहन में एक नई क्रांति लाएगा।
परिवहन मंत्री ने बताया कि मार्गदर्शी ऐप से वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।यात्री बस की वर्तमान स्थिति और आगमन का अनुमानित समय ट्रैक कर सकते है। नजदीकी स्टॉप और रूट की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।साथ ही दो स्टॉपेज के बीच उपलब्ध सेवाओं और उनके समय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
परिवहन मंत्री ने बताया कि यात्री अपने सुझाव और शिकायत यूपीएसआरटीसी को भेज सकते हैं। यात्रियों के लिए यह सरल और प्रभावी फीडबैक का माध्यम बनेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
डिजिटल एस०ओ०एस बटन के माध्यम से आकस्मिक स्थिति में मदद के लिए Dial-112 से सीधा संपर्क किया जा सकता है। बसों में पैनिक बटन लगाया गया है। यात्री,पुलिस और आपातकालीन सेवाएं,तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं। डिजिटल डिस्प्ले और मोबाइल ऐप के माध्यम से बस की स्थिति, देरी और घोषणाओं की वास्तविक समय जानकारी मिलेगी। यात्री मोबाइल ऐप और वेब एप्लिकेशन के माध्यम से कभी भी, कहीं भी सेवा का लाभ ले सकते हैं।
 *प्रतिबद्धता और संदेश* 
परिवहन मंत्री ने बताया कि  यूपीएसआरटीसी की यह पहल यात्रियों की सुरक्षा, पारदर्शिता और सुविधा के प्रति उनकी प्रतिब‌द्धता को दर्शाती है। यह महिलाओं की सुरक्षा और उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
(आशीष सिंह
पत्र सूचना शाखा 
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश)


Comments

Popular posts from this blog

उन्नाव: पुरवा में मार्ग दुर्घटना में 2 घायल, हालत गंभीर

""बुरा ना मानो होली है ,सबकी हमने खोली है"" जिसकी किस्मत असर दिखाये , उल्लू से नेता बन जाये -------------

उन्नाव : सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए फिरौती के लिए दोस्त का किया अपहरण ,10 लाख नहीं मिला तो मार डाला,

कानपुर में पैसों के लिए फेल किए जाने से फांसी पर लड़की छात्रा : जांच शुरू