कानपुर :समाजवादी युवजन सभा ने चलाया पीडीए हस्ताक्षर अभियान
समाजवादी युवजन सभा कानपुर महानगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी के नेतृत्व में नौबस्ता चौराहे पर पीडीए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें जातीय जनगणना,बेरोजगार नौजवान व्यापारियों का उत्पीड़न सरकारी संस्थाओं का निजीकरण आदि प्रमुख मुद्दे रहे।अर्पित त्रिवेदी ने कहा आज भाजपा सरकार लगातार व्यापारियों नौजवान महिलाओं किसानों का उत्पीड़न कर रही है।महंगाई दर लगातार बढ़ रही है लेकिन सरकार आंख बंद करके बैठी है।आवाज उठाने पर छात्रों किसानों को लाठी और मुकदमे कर दिए जाते हैं।राहगीरों ने 2027 में समाजवादी सरकार बनाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फ़ज़ल महमूद ,मिंटू यादव रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय श्रीवास्तव, विनोद यादव ,रोहित राजपूत ,मुकेश दीक्षित ,निकेश चौधरी, अभय मिश्रा, मो क़ासिद ,जीतू कैथल, गौतम निगम, सत्यम ठाकुर, संजय यादव, ईशू यादव ,आलेख सिंह ,शनि सागर ,शिवम जायसवाल, सत्यम पांडेय ,कृपा शंकर यादव ,हर्षित तिवारी, अरशद दद्दा, आनंद शुक्ला, रमेश यादव ,अरमान खान, दीपक खोटे, शादाब आलम, अंशु बक्सरिया, ननद किशोर, रोहित त्रिवेदी ,अंकुर ,उत्तम पटेल,संतोष पांडेय, उमेश वर्मा ,रामजी सविता ,सलमान शेख मंसूरी, श्यामू बाजपेई, नीरज गुप्ता ,नीरज तिवारी ,आसिफ खोखर खान, महेंद्र सिंह ,बड़े ठाकुर ,धर्मेंद्र त्रिवेदी, महेश कनोजिया, राकेश पाल ,आयुष शुक्ला ,विपिन यादव, आदित्य कुमार ,हर्ष मिश्रा, अमित कुमार ,शिवम गौतम आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट -सौरभ मिश्र
Comments
Post a Comment