कानपुर :गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा वितरित किए गए गर्म कपड़े



👉फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक जिले में बच्चों को होगा गर्म कपड़ों का वितरण - राजनाथ पाण्डेय 

गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा नगर के दर्शनपूर्वा सेंट्रल पार्क में संस्था के द्वारा चल रहे शिक्षण संस्थान के करीब 80 छात्र छात्राओं को गर्म कपड़े जैसे इनर एवं पैजामी सहित खाद्य पदार्थ वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कानपुर उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आशीष सचान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आए हुए अतिथि का स्वागत पदाधिकारियों ने माल्यार्पण एवं शाल पहनाकर स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आशीष सचान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजनाथ पाण्डेय के द्वारा चलाई जा रही फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए हर संभव मदद का वादा किया तथा समाज से अपील भी की इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जिससे निर्धन निर्बल असहाय लोगों का भी  उत्थान हो सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजनाथ पाण्डेय ने बताया कि विगत वर्षों से फाउंडेशन निरंतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में समाज के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही हैं। राजनाथ पाण्डेय के मुताबिक जन जन तक शिक्षा पहुंचाने की मुहिम के तहत फाउंडेशन कार्य कर रही हैं। राष्ट्रीय महामंत्री सरिता चंदेल ने बताया कि विगत कई वर्षों से नगर सहित प्रदेश के कई जिलों में फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदों को समय समय पर वस्त्र खाद्य एवं पाठ्य सामग्री सहित दवाएं निःशुल्क वितरित की जा रही हैं।

आज दर्शनपुरवा केन्द्र में निर्धन बच्चो को गर्म कपड़े जैसे इनर पैजामी वितरित कर मकर संक्रांति पर्व के तहत विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रोहित सिंह, महामंत्री सरिता सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गा सिंह, रामेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित सिंह, पदमिनी तिवारी, सीमा देवी, रचना देवी, अंजुला तिवारी, चांदनी शर्मा ,सोनी, शबनम ,शगुन सोनी, सीमा, कृष्णकांत गुप्ता ,रवि मिश्रा, प्रियंका, कल्पना ,पूजा सिंह ,पूजा अग्निहोत्री, सुप्ती मोहित्रा प्राची श्रीवास्तव, सौरभ पाण्डेय सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट -सौरभ मिश्र




Comments

Popular posts from this blog

उन्नाव: पुरवा में मार्ग दुर्घटना में 2 घायल, हालत गंभीर

""बुरा ना मानो होली है ,सबकी हमने खोली है"" जिसकी किस्मत असर दिखाये , उल्लू से नेता बन जाये -------------

उन्नाव : सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए फिरौती के लिए दोस्त का किया अपहरण ,10 लाख नहीं मिला तो मार डाला,

कानपुर में पैसों के लिए फेल किए जाने से फांसी पर लड़की छात्रा : जांच शुरू