कानपुर :जाजमऊ में अलीग टेनरी ने गरीबी को बाटा निःशुल्क रजाई,

                            ""आम जन का,खास अखबार ""

कानपुर। नए वर्ष की शुभ अवसर पर निःशुल्क  रजाई वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें   मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर IPS जनाब अखिल कुमार   साहब द्वारा उद्घाटन के संबोधन में बोला इस कड़ाके की ठंड में अलीग टेनरी फाउंडेशन के चीफ वालेंटियर डॉ सोहेब अहसन और डिपुटी चीफ वालेंटियर डॉ OU सिद्दीकी साहब की सराहना किया कि हजारों की तादाद में गरीब असहाय ज़रूरत मंद मजदूरों को निःशुल्क रजाई बांटना एक सराहनीय कार्य है तथा जाजमऊ के उद्योग पतियों एवं तमाम समाज सेवियों को भी गरीबों के लिए इस तरह के निःशुल्क कार्य करने की प्रेरणा से औगत करते हुवे संबोधित किया।
   इसके उपरांत डॉ, सोहेब अहसन ने अपने संबोधन में अपने तमाम सेवा भाव के कार्य को CP साहब के सामने बताया कि वर्ष 2021 मार्च में महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी ने अपनी रोटी का उद्घाटन किया था,, तब से आज दिनांक तक निरंतर गरीब मजदूरों असहाय  बेसहारा जरूरत मन्दो एवं मजदूरों को प्रति दिन 5 रुपए में भरपेट खाना दिया जाता है जिसकी एक ब्रांच अतिरिक्त अशरफाबाद जाजमऊ में भी खोली गई वहां भी 2 सौ के लगभग गरीबों को खाना दिया जाता है इसके उपरांत करोना काल में हजारों हजार परिवारों को निःशुल्क कच्चा पक्का खाना राशन आदि बटवाने का काम किया, तथा उस समय मार्केट में मास्क की कमी होने पर अपने विशेष सोर्स के माध्यम से मास्क खरीद कर कानपुर की जनता को एक लाख से अधिक मास्क  निःशुल्क बांटे,,, जनाब DM साहब कानपुर की निगरानी में,  तथा जेलो में महामहिम राज्यपाल महोदया के साथ। उनके सुझाव के अनुसार महिला कैदियों को भी रजाई और कंबल निशुल्क बांटे, गर्मियों में रोटरी क्लब के साथ कपड़े आदि का वितरण किया, तथा तमाम स्कूलों में ड्रेस और स्कूल बैग भी बांटने का कार्य किया। तथा पिछले वर्षों में विदेशी धरती तुर्की में  भीषड़ भूकंप आने से हजारों लोग बेघर हो गए थे तथा तुर्की के भूकंप छेत्र में बिस्तर कम्बल और टेंट की आवश्यकता थी उस समय भी डॉ,अहसन साहब ने  वहां गरम स्लीपिंग बैग कम्बल  टेंट आदि कंटेनरों में भर कर जहाज द्वारा तुर्की भिजवाने का भी कार्य किया था एवं डॉ सोहेब अहसन ने पिछले वर्षों से इस वर्ष भी निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन  आई स्पेशलिस्ट डॉ, काशिफ महताब द्वारा करा कर गरीब जनता की आंख की रोशनी देने का कार्य शुरू कर दिया है, ये सभी कार्य सेवा भाव से अपने सहयोगियों द्वारा कराए जाने को बताया कि इस तरह गरीबों पर कार्य करके मुझे दिल को सुकून मिलता है ईश्वर अल्लाह मेरी सेवा को कुबूल फरमाए।
अलीग टेनरी फाउंडेशन अपनी रोटी के प्रबंधक एच, रहमान, अंसारी, फहद अहसन, ज़ैद अहसन, साद अहसन, हाजी फुरकान, तथा अनवर अहमद एवं समाज सेवी श्री अनवर हुसैन, आदि ने इस निःशुल्क रजाई वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। 
रिपोर्ट - मेराज अहमद


        

Comments

Popular posts from this blog

उन्नाव: पुरवा में मार्ग दुर्घटना में 2 घायल, हालत गंभीर

""बुरा ना मानो होली है ,सबकी हमने खोली है"" जिसकी किस्मत असर दिखाये , उल्लू से नेता बन जाये -------------

उन्नाव : सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए फिरौती के लिए दोस्त का किया अपहरण ,10 लाख नहीं मिला तो मार डाला,

कानपुर में पैसों के लिए फेल किए जाने से फांसी पर लड़की छात्रा : जांच शुरू